दीन दयाल पोर्ट ट्रस्ट में विभिन्न ट्रेड में एप्रेंटिस के लिए रिक्तियां मंगार्इ गर्इ हैं। इन पदों पर 28 साल तक की उम्र वाले युवा 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।219 पद, दीन दयाल पोर्ट ट्रस्टPost : एप्रेंटिसAge : 28 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स जानने के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर किया जाएगा।Last date to apply : 26-11-2018For details : www.deendayalport.gov.in51 पद, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशनPost : असिस्टेंटAge : 21-37 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 600Last date to apply : 20-11-2018For details : www.bpsc.bhi.nic.in


47 पद, स्टेट बैंक ऑफ इंडियाPost : स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसरAge : 25-35 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/एमसीए/एमबीए की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स सीए क्वॉलिफाइड होने चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू व मेरिट के बेसिस पर होगा।

Application fee : रुपये 600

Last date to apply : 22-11-2018For details : www.sbi.co.in/careers13 पद, एचएआरएसएसीPost : प्रोजेक्ट फेलो/असिस्टेंट, जूनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंटAge : 35 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमएससी/एमई/एमटेक की डिग्री हो। साथ ही उनके पास आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 12-11-2018For details : www.harsac.org

Posted By: Satyendra Kumar Singh