सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ज्यादातर पदों के लिए युवाआें की आवश्यकता है लेकिन कुछ पदों पर 65 साल तक के अनुभवी लोग भी आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।328 पद, डब्लूबीपीडीसीएलPost : सब असिस्टेंट इंजीनियर, सुपरवाइजर Age : 32 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही उनके पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 300Last date to apply : 16-11-2018For details : www.wbpdcl.co.in122 पद, एनपीसीआईएलPost : ट्रेनी ऑपरेटर, मेंटेनरAge : 18-24 साल    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 14-11-2018For details : www.npcilcareers.co.in25 पद, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कॉलेजPost : पीजीटी, टीजीटी,पीआरटीAge : 18-65 साल

Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीएड/बीपीएड/बीएलएड की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स सीटीईटी/टीईटी क्वॉलिफाइड होने चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 27-10-2018 For details : www.ncr.indianrailways.gov.in11 पद, एमपीपीजीसीएलPost : ग्रेजुएट/टेक्निकल एप्रेंटिसAge : 18-21 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 30-10-2018For details : www.mppgcl.mp.gov.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh