विभिन्न राज्यों के अलग-अलग सरकारी विभागों में साढ़े पांच सौ से ज्यादा नौकरियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए 18 से 57 वर्ष उम्र सीमा तय की गई है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।524 पद, एचपीएससीPost : असिस्टेंट प्रोफेसरAge : 42 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट  डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स सेट/नेट क्वॉलिफाइड होने चाहिए। क्वॉलिफिकेशन और एप्लिकेशन की डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 500Last date to apply : 15-04-2019 For details : www.hpsc.gov.in43 पद, सीयूजे, रांचीPost : अपर/लोअर डिवीजन क्लर्क, फाइनेंस ऑफिसर व अन्यAge : 18-57 साल मैक्सिमम      Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 22-04-2019 For details : www.cuj.ac.in20 पद, दिल्ली यूनिवर्सिटीPost : रोल आउट सपोर्टAge : 35 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास बीएससी/एमएससी/बीटेक/एमसीए की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 16-04-2019 For details : www.du.ac.in10 पद, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति Post : मैनेजर, लीगल एडवाइजर व अन्यAge : 45 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमटेक/एमबीए/एमएसडब्लू/बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 12-04-2019 For details : http://health.bih.nic.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh