डीएसटी बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की 555 पोस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।555 पद, डीएसटी, बिहारPost : असिस्टेंट प्रोफेसर Age : 22-40 साल मैक्सिमम        Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक की डिग्री हो। साथ ही वे गेट क्वॉलिफाइड होने चाहिए। क्वॉलिफिकेशन और एप्लिकेशन की कंप्लीट  डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन गेट के स्कोर के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 31-03-2019 For details : www.dst.bih.nic.in56 पद, आईसीएमआर-वीसीआरसीPost : टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट व अन्यAge : 30 साल मैक्सिमम    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीएससी/बीए/बीई/बीटेक/बीएमएलटी की डिग्री हो। साथ ही उनके पास डीसीए/डीएमएलटी/आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 300Last date to apply : 15-04-2019 For details : www.vcrc.res.in41 पद, सीआरआरआईPost : टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंटAge : 28 साल मैक्सिमम     

Educational qualification : कंडीडेट्स साइंस स्ट्रीम में इंटर पास हों। साथ ही उनके पास रेलिवेंट ट्रेड में इंजीनियरिंग/आईटीआई का डिप्लोमा हïोना चाहिए।  डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व ट्रेड टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 16-04-2019For details : www.crridom.gov.in15 पद, आरसीएफएलPost : ऑफिसर(मार्केटिंग)Age : 30 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 700Last date to apply : 8-04-2019For details : www.rcfltd.com

Posted By: Satyendra Kumar Singh