सेंट्रल वेयरहाउसिंग काॅर्पोरेशन में 550 पद से ज्यादा वैकेंसी निकली हैं। इन पदों पर 18 से 30 साल की उम्र वाले अावेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।571 पद, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशनPost : मैनेजमेंट ट्रेनी, असिस्टेंट इंजीनियर व अन्य Age : 18-30 साल मैक्सिमम        Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में गे्रजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक/एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। क्वॉलिफिकेशन और एप्लिकेशन की कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 1000Last date to apply : 16-03-2019 For details : http://cewacor.nic.in35 पद, एनएलसी इंडिया लिमिटेडPost : डिप्टी मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ इंजीनियर, फार्मासिस्ट व अन्य, Age :  44 साल मैक्सिमम    


Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/एमबीबीएस/एमएससी/की डिग्री हो। साथ ही आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, प्रैक्टिकल व पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 300Last date to apply : 25-02-2019 For details : www.nlcindia.com20 पद, एनएआरएफबीआरPost : टेक्निकल असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट व अन्य Age :  18-30 साल मैक्सिमम     

Educational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल/इंटर पास हों। उनके पास बीएससी की डिग्री या मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हïोना चाहिए। टेक्निकल असिस्टेंट की पोस्ट के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा हïोना चाहिए।  डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Application fees : रुपये 300Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 25-02-2019For details : www.narfbr.org16 पद, एनआईएफटीPost : जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर Age :  30 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास हिंदी  सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री हो। साथ ही डिग्री लेवल पर इंग्लिश सब्जेक्ट का होना कंपल्सरी है। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 300Last date to apply : 7-03-2019For details : www.nift.ac.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh