आेडिसा सरकार ने लेक्चरर पोस्ट के लिए 800 से ज्यादा वैकेंसियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए 21 से 42 साल की उम्र सीमा है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।833 पद, स्टेट सिलेक्शन बोर्ड, ओडिसाPost : लेक्चररAge : 21-42 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बैचलर/मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 500Last date to apply : 11-12-2018 For detail : www.ssbodisha.nic.in107 पद, ओपीएससीPost : असिस्टेंट प्रोफेसर(सुपर स्पेशलिस्ट/स्पेशलिस्ट)Age : 50 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमडी/एमएस/डीएम की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 200Last date to apply : 24-11-2018


For detail : www.opsc.gov.in22 पद, एनसीएससीएमPost : प्रोजेक्ट असोसिएट/साइंटिस्ट, टेक्निकल इंजीनियर व अन्यAge : 56 साल अधिकतम Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक की डिग्री हो। साथ ही उनके पास इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।     

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर किया जाएगा।Last date to apply : 25-11-2018For detail : www.ncscm.res.in15 पद, आईआईटी, खडग़पुरPost : सीनियर/जूनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर, प्रोजेक्ट ऑफिसरAge : 35 साल अधिकतम Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 50Last date to apply : 3-12-2018 For detail : www.iitkgp.ac.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh