यूपीएससी ने सिविल सर्विस के लिए 896 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर 21 से 35 साल तक के ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।896 पद, यूपीएससीPost : सिविल सर्विसेज एग्जाम (प्रीलिमिनरी)Age :  21-35 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। क्वॉलिफिकेशन और एप्लिकेशन की कंप्लीट  डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 100Last date to apply : 18-03-2019 For details : https://upsconline.nic.in72 पद, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनPost : एडमिनिस्टे्रटिव ऑफिसर,रजिस्ट्रार, कंट्रोलर ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंट व अन्यAge :  50 साल मैक्सिमम    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 11-03-2019 For details : http://careers.nid.edu26 पद, इंस्टीट्यूट ऑफ होटेल मैनेजमेंट, भोपालPost : लेक्चरर,असिस्टेंट लेक्चरर, लैब असिस्टेंट व अन्य Age :  35 साल मैक्सिमम     

Educational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल/इंटर पास हों। साथ ही उनके पास ग्रेजुएशन/होटल मैनेजमेंट में डिग्री/डिप्लोमा हïोना चाहिए।  डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 300Last date to apply : 14-03-2019For details : http://admin.ihmbhopal.ac.in17 पद, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेडPost : फार्मासिस्ट, जूनियर सैनिटरी इंस्पेक्टरAge : 18-30 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 100Last date to apply : 14-03-2019For details : www.centralcoalfields.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh