- जनपद में 106166 नये मतदाताओं के पास नहीं हैं पहचान पत्र

- पुराने मतदाताओं में से 60 हजार तक नहीं पहुंचे हैं पहचान पत्र

- बिना पहचान पत्र वाले मतदाताओं को सिद्ध करनी होगी पहचान

agra@inext.co.in
AGRA : जनपद में कुल 3308554 मतदाता हैं, जिनमें से डेढ़ लाख से अधिक मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय को 60 हजार मतदाताओं के पहचान पत्र प्राप्त हो चुके हैं, जबकि पुनरीक्षण के दौरान बढ़े 106166 मतदाताओं के पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हो सके हैं. इस स्थिति में आयोग द्वारा निर्धारित 12 विकल्पों में से किसी एक को दिखाने पर ही मतदान किया जा सकेगा.

किया जा रहा है दावा
आगरा जनपद में संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में 106166 मतदाता जुड़े हैं, इन सभी मतदाताओं के पास पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हो सके हैं, हालांकि प्रशासन मतदान से पूर्व इन मतदाताओं को पहचान पत्र उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है, लेकिन पिछले अनुभव इस बात की गारंटी तो नहीं देते. इन मतदाताओं को मतदान से पूर्व पहचान पत्र नहीं उपलब्ध कराये गये तो ये आयोग द्वारा दिए गये 12 विकल्पों से अपनी पहचान सिद्ध कर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.

विधानसभा बार बिना पहचान पत्र वाले मतदाताओं की संख्या

विधानसभा क्षेत्र बिना पहचान पत्र वाले मतदाता

एत्मादपुर 14274

आगरा कैण्ट 11977

आगरा दक्षिण 11398

आगरा उत्तर 11611

आगरा ग्रामीण 12357

फतेहपुरसीकरी 12726

खेरागढ़ 12055

फतेहाबाद 10774

बाह 8994

कुल 106166

60 हजार पहचान पत्रों का हो रहा है वितरण
आगरा में कुल एक लाख 66 हजार मतदाताओं के पास पहचान पत्र नहीं हैं, जिनमें से 60 हजार मतदाताओं के पहचान पत्र निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं, जिनका वितरण कराया जा रहा है. नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनाने का काम जारी है.

Posted By: Vintee Sharma