- पीपीएन और क्राइस्टचर्च कॉलेज में सीटों की तुलना में पांच गुना आवेदन

- पीपीएन की पहली मेरिट लिस्ट एक जुलाई को, क्राइस्टचर्च की 9 को जारी होगी

KANPUR: मिशन एडमिशन में इस बार सबसे ज्यादा मारामारी बीकॉम के लिए है। क्राइस्टचर्च और पीपीएन कॉलेज में तो सीटों की तुलना में चार गुना स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। वीएसएसडी में भी कॉमर्स में 800 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए फार्म भरा है। पीपीएन कॉलेज की पहली मेरिट लिस्ट 1 जुलाई को जारी करने की तैयारी कॉलेज प्रशासन ने की है। डीएवी और डीबीएस कॉलेज में भी एडमिशन शुरू हो गए हैं।

160 सीटें, 800 आवेदन

पीपीएन कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ। बीडी पांडेय ने बताया कि बीकॉम की 160 सीटों के लिए 800 से ज्यादा आवेदन आए हैं। इसी तरह बीएससी में भी तीन गुना छात्रों ने अप्लाई किया है। क्राइस्टचर्च कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। नीता जैन ने बताया कि बीकॉम में 400 सीटों के लिए 1900 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है।

कॉलेज संकाय सीट फार्म जमा

पीपीएन

बीकॉम 160 835

बीएससी 350 1100

बीए 350 800

क्राइस्टचर्च

बीकॉम 400 1900

बीएससी 480 1200

बीए 360 765

संकाय सीटे एडमिशन खाली सीटें

डीएवी

बीएससी 1080 100 980

बीकॉम 1080 200 880

बीए 1080 100 980

डीबीएस

बीएससी 2260 200 2060

बीए 1260 100 1160

बीकॉम 420 100 320

Posted By: Inextlive