-विस चुनाव में चुनाव आयोग ने 602 बूथों को संवेदनशील, 72 बूथों को घोषित किया अतिसंवेदनशील

-पिछले रिकार्ड के मुताबिक 208 लोग tress किये गए हैं उत्पाती, सभी पर बढ़ाई गई निगरानी

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

आठ मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देश पर जोर शोर से तैयारियों में जुटे हैं। इस क्रम में जिले में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की लिस्टिंग भी की जा चुकी है। जिसमें 7ख् बूथ अतिसंवेदनशील कैटेगरी में रखे गए हैं। पुलिस ने इन बूथों और इनसे जुड़े भ्म् मतदान केन्द्रों पर अलग अलग विवादों से जुड़े मामलों में उत्पाती और संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार की है। सोर्सेज के मुताबिक लिस्ट में ख्08 ऐसे लोग हैं जिन पर विशेष निगाह रखी जा रही है और जो फरार या जिले से लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है।

सबसे ज्यादा पिंडरा में

मतदान से पहले जो उपद्रवी व उत्पाती ट्रेस किये गये हैं। उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने व किसी इलाके में किसी मामले को लेकर अगर पुराना विवाद चल रहा है तो उसे हमेशा के लिए खत्म कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में ख्08 ऐसे लोग हैं जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है। इसमें पिंडरा में सबसे ज्यादा ब्म् व्यक्ति हैं। पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद से लेकर पिछले चुनाव में हुई नोकझोंक व पुरानी रंजिश के मामलों में शामिल लोगों की लिस्ट तैयार की गई है और चुनाव से पहले इन मामलों को जड़ से खत्म करने की तैयारी है।

ये हैं अतिसंवेदनशील बूथ

- पिंडरा क्म्

- अजगरा क्0

- कैंटोमेंट 0म्

- सेवापुरी क्क्

- दािक्षणी 0क्

- उत्तरी 0फ्

- रोहनिया क्7

- शिवपुर 08

विधानसभा वार चुने गए उत्पाती

- पिंडरा में ब्म्

- अजगरा में ब्फ्

- कैंटोमेंट में 0म्

- सेवापुरी में ख्फ्

- दक्षिणी में 0ख्

- उत्तरी में 0म्

- रोहनिया में ब्ख्

- शिवपुर में ब्0

Posted By: Inextlive