GCA के नाम से फेमस गुजरात क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी। इस स्टेडियम की इमारत के निर्माण पर करीब 700 करोड़ रूपए का खर्च होने की संभावना है। इस मौके पर नाथवानी ने बताया कि नये स्टेडियम के पूरा होने में लगभग दो साल लगेंगे। स्‍टेडियम पुराने सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम के स्थान पर बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसमें एक लाख दस हजार दर्शक एक साथ खेल का मजा ले सकेंगे। वर्तमान समय में 100000 की क्षमता वाला ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न स्टेडियम सबसे बड़ा माना जाता है। मोटेरा के निर्माण का कार्य वही फर्म कर रही है जिसने मेलबर्न क्रिकेट मैदान का डिजाइन बनाया था। आइये जाने अब तक के विश्‍व के 10 सबसे बड़े स्‍टेडियम्‍स के बारे में।

 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
ऑस्ट्रेलिया में स्थित इस क्रिकेट ग्राउंड को “MCG” या “The G” के नाम से भी जाना जाता है। इसकी दर्शक क्षमता करीब 1,00,000 है। MCG का लाइट टॉवर भी वर्ड के किसी भी दूसरे स्टेडियम में मौजूद टॉवर से ऊंचा है।

ईडन गॉर्डन कोलकाता
दूसरे नंबर पर है भारत के राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित ईडन गॉर्डन। ईडन गॉर्डन में एक वक्त में करीब 90,000 दर्शक मैच देख सकते  हैं। ये बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है।

रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
भारत में आधुनिकतम सुविधाओं वाला स्टेडियम माना जाता है छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थित रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 65 हजार है। ये स्टेडियम आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल का सेकेंड होम ग्राउंड है।
टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वालों में शामिल हुए एंडरसन, अभी यह खिलाड़ी हैं उनसे आगे

गद्दाफी स्टेडियम
पाकिस्तान के लाहौर में स्थित गद्दाफी स्टेडियम का नाम पूर्व लीबियन नेता मुअम्मर गद्दाफी के सम्मान में रखा गया है। इसका निर्माण आर्किटेक्ट नसरद्दीन मुरात खान और इंजीनियर मियां अब्दुल खालिक ने किया है। ये पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीमों लाहौर लॉयंस और लाहौर ईग्ल्स का होम ग्राउंड है। ये वही ग्राउंड है जिसके बाहर 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमला हुआ था। इस ग्राउंड मेंकरीब 60,400 दर्शक बैठ सकते हैं।

जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम
केरल के कोच्चि में बना ये स्टेडियम केरला ब्लास्टर एफसी का होम ग्राउंड है। इसे अपनेअनोखें आर्किटेक्चर के चलते विश्व का सबसे कोलाहलपूर्ण क्रिकेट स्टेडियम भी कहा जाता है। इसकी ऑफीशियल कैपेसिटी60,000 है।

डॉकलैंड स्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान को एतिहाद स्टेडियम भी कहा जाता है। इसके अलावा भी इस ग्राउंड के कुछ और नाम भी रहे हैं जैसे विक्टोरिया स्टेडियम, कोलोनियल स्टेडियम और टेरेसा स्टेडियम। इस मैदान पर क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के मैच भी होते रहते हैं। इस ग्राउंड की आधिकारिक दर्शक क्षमता करीब56,347 की है।
सिर्फ क्रिकेट नहीं, कारों का भी शौक रखते हैं विराट कोहली, यह रहीं उनकी कारें

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
55,000 दर्शकों की क्षमता वाला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में स्थित है। ये हैदराबाद स्टेट क्रिकेट टीम के साथ आईपीएल टीम डेकन चार्जर और सन राइजेस हैदराबाद का भी होम ग्राउंड है।

त्रिवेंदरम इंटरनेशनल स्टेडियम
तिरुअंतपुरम शहर में बना त्रिवेंदरम इंटरनेशनल स्टेडियम एक अन्य नाम ग्रीन फील्ड स्टेडियम के नाम से पहचाना जाता है। ये भारत का पहला आउटडोर स्टेडियम है जो डिजाइन बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर मॉडल पर निर्मित किया गया है। इसके साथ ही ये पहला भारतीय स्टेडियम है जिसे फीफा और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल दोनों से मान्यता प्राप्त हुई है। इस स्टेडियम में 55,000 दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
पुणे में स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम महाराष्ट्र स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और आईपीएल टीम पुणे वॉरियर का मुख्यालय और होम ग्राउंड है। पहले इस स्टेडियम में 36,000 दर्शकों को बैठाने की क्षमता थी पर हाल हीमें इसका पुर्नर्निमाण किया गया और अब इसकी क्षमता बढ़ कर 55,000 हो गयी है।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेला गया था दुनिया का पहला वनडे मैच, यह रहा था परिणाम

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम
दसवें स्थान पर है दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित फिरोज शाह कोटला स्टेडियम। ये विश्व का दूसरा सबसे पुराना स्टेडियम है जो अब पूरी तरह प्रयोग में आ रहा है। ये आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का होम ग्राउंड भी है। इस मैदान पर ही अनिल कुंबले ने पाकिस्तानी टीम के दसों विकेट लेने का कमाल किया था और यहीं पर सचिन ने अपना 35वां शतक लगाया था। इस मैदान पर एक साथ 55,000 दर्शक मैच देख सकते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth