- पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में दोनों विधायकों को जारी किए नोटिस

- नोटिस जारी करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश महामंत्रियों से किया विचार-विमर्श

>DEHRADUN: आखिरकार भाजपा ने अपने जुबानी जंग में बयानवीर विधायकों को नोटिस जारी कर दिए हैं. पार्टी ने पिछले एक माह से लगातार मीडिया में प्रकाशित हो रहे बयानों को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी होने से पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल व खजान दास से भी विचार-विमर्श किया.

प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय पर महामंत्री ने जारी िकए नोटिस

खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल के बीच पिछले डेढ़ माह से लगातार जुबानी जंग चल रही है. बताया जा रहा है कि दोनों अपनी पत्‍ि‌नयों को लोकसभा का टिकट दिलवाना चाह रहे थे. लेकिन इस बीच बयानबाजियां शुरू हो गई और जंग अखाड़े तक पहुंच गई. लोकसभा चुनाव निपट जाने के बाद संडे को प्रदेश मुख्यालय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से स्पष्ट कर दिया था कि दोनों विधायकों को नोटिस जारी किए जाएंगे. मंडे को प्रदेश मुख्यालय की ओर से दोनों विधायकों को नोटिस जारी कर दिए हैं. नोटिस जारी करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश महामंत्रियों से विचार-विमर्श भी किया. प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल के बीच जिस प्रकार से खुला विवाद चल रहा है और उनकी बयानबाजियां मीडिया के सामने आ रही हैं, उसको गंभीरता से लिया है. प्रदेश मीडिया प्रभारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के दोनों विधायकों को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस भेजने का निर्णय लिया है. जिसके बाद प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने दोनों विधायकों को नोटिस जारी कर दिए हैं. पार्टी ने दोनों से एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा है.

Posted By: Ravi Pal