मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में सुप्रसिद्ध टेड टॉक्स की तर्ज पर टेड एक्स का शुभारम्भ

ALLAHABAD: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में सुप्रसिद्ध टेड टॉक्स की तर्ज पर टेड एक्स का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ। मयंक पांडेय ने दीप प्र”वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य विषय बिहाइन्ड द करटेन्स में देशभर से आए वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए तथा सफल होने के एक से बढ़कर एक आइडिया दिए।

सुनाई जीवन की संघर्ष दास्तां

डॉ। यूके मिश्रा फाउन्डर खेलगांव, प्रेम कुमार सिंह प्रसिद्ध पर्वतारोही, गौरांग दास महान संत इस्कान, चांदनी व देव फाउन्डर वाइस ऑफ स्लम तथा बानी यादव रेसिंग कार एक्सपर्ट आदि ने अपने जीवन संघर्ष की दास्तां सुनाई तथा कभी मायूस न होने की सलाह दी। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में टेक्नोक्रेट्स काफी तनावपूर्ण जीवन बिता रहे हैं। इसके कारण कुछ डिपे्रशन में चले जाते हैं। इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए गौैरांग दास महान ने उदाहरणों के माध्यम से टेक्नोक्रेट्स के डिप्रेशन को दूर करने तथा खुश रहने के उपाय बताये। कार्यक्रम में शिक्षक कर्मचारी तथा भारी संख्या में भावी टेक्नोक्रेट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive