मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में चार दिवसीय वार्षिक तकनीकी समारोह आविष्कार का आरंभ

ALLAHABAD: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में चार दिवसीय वार्षिक तकनीकी समारोह आविष्कार का आरंभ हो गया। समारोह का उद्घाटन कार्यवाहक निदेशक प्रो। एसके दुग्गल ने किया। इस अवसर पर छात्र क्रियाकलाप केन्द्र के अध्यक्ष प्रो। राजेश गुप्ता, संयोजक डॉ। वेंकेटेश्वर राव, समन्वयक डॉ। वीपी सिंह, डॉ। शशांक श्रीवास्तव, डॉ। बसंत कुमार, डॉ। डीके शुक्ला उपस्थित थे।

तकनीकी कला का किया प्रदर्शन

प्रथम दिन का मुख्य आकर्षण नोटॉक्स रहा। इसमें जाने माने अन्वेषण पत्रकार जे गोपीकृष्णन ने अपने अनुभव साझा करके सभी को प्रेरित किया। इसके बाद जादू की दुनिया के बेताज बादशाह करन सिंह मैजिक ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। दूसरे संस्थान से आए 100 से ज्यादा छात्रों में भी गजब का जोश देखने को मिला। इसमें अटल बिहारी बाजपेई आईआईआईटीएम ग्वालियर, संत लोनोवाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पंजाब, धीरूबाई अम्बानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी गांधीनगर आदि जगहों से आई टीमों ने अपनी तकनीकी कला का प्रदर्शन किया।

Posted By: Inextlive