मोटोरोला मोटो जी स्मार्टफोन कल यानि वेडनेसडे को इंडिया में लॉन्च हुआ. इस फोन की सेल सिर्फ ऑनलाइन शुरू की गई थी. ये सिर्फ ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर ही अवेलेबल था और ये इतनी तेजी से बिका जिसका शायद किसी को अंदाजा भी नहीं था. इस फोन का स्टॉक 1 दिन में दो बार खत्म हो चुका है.


फ्लिपकार्ट पर आधी रात 12 बजे से इसकी सेल शुरू की गई. करीब 20 मिनट के अंदर 16 जीबी वाला मोटो जी 'Sold Out' दिखने लगा. इसके थोड़ी देर बाद 8 जीबी वाला मोटो जी भी पूरी तरह बिक गया.फ्लिपकार्ट ने कहा कि थर्सडे दोपहर 12 बजे से इसकी सेल फिर से शुरू होगी. करीब आधे घंटे तक साइट कभी खुलती, तो कभी डाउन रहती. आधे घंटे बाद फोन की बिक्री शुरू हुई. लेकिन कवर पर 70 % छूट वाले ऑफर की वजह से इसके कुछ कवर जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए. एक घंटे के अंदर 16जीबी वाला मोटो जी पूरी तरह से बिक गया.इसके पहले वेडनेसडे को स्नैपडील ने मोटो जी का प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया था, लेकिन 2 घंटे के अंदर वहां भी 'Sold Out' दिखने लगा था.


8जीबी वाले मोटो जी का प्राइस Rs. 12,499 है और 16 जीबी वाले मोटो जी का प्राइस Rs. 13,999 है.

फ्लिपकार्ट ने पहले दिन मोटो जी खरीदने पर कई तरह के ऑफर भी दिए हैं. फोन के साथ इसका कवर खरीदने पर कवर पर 70 % की छूट है. इसके अलावा सिलेक्टेड 100 लोग फोन के प्राइस के बराबर फ्लिपकार्ट से फ्री में चीजें खरीद सकेंगे. फोन खरीदने पर ईबुक्स और बाकी कुछ चीजें खरीदने के लिए भी ऑफर है.इंडिया में लॉन्च किया गया मोटो जी डुअल-सिम सपोर्ट करता है. इसमें 1280x720 पिक्सल्स रिजॉलूशन और 329 पीपीआई (पिक्सल/इंच) के साथ मिल रहा है 4.5 इंच का एचडी डिस्प्ले. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 में एज-टु-एज टेक्नॉलजी से टच एक्स्पीरियंस बेटर मिलता है.मोटोरोला मोटो जी में 1.2 गीगाहर्टज क्वैड-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन (कोर्टेक्स ए7) प्रोसेसर, एड्रिनो 305 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) और 1जीबी रैम है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 5 मेगापिक्सल और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इसका मेन कैमरा एचडी (720पी) विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.मोटोरोला मोटो जी में बाहर और अंदर वॉटर-रेजिस्टेंट नैनो-कोटिंग की गई है. इसमें 2070एमएएच बैटरी है. मोटोरोला क्लेम कर रही है कि यह एप्पल आईफोन 5एस से 30 % ज्यादा टॉकटाइम देगी. मोटोरोला मोटो जी में एफएम रेडियो भी है. इसका बैक पैनल मोटो एक्स की तरह कर्व्ड है, जिससे इस पर ग्रिप अच्छी बनती है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिल रहे हैं वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी, जीपीएस/ए-जीपीएस और ग्लोनास के ऑप्शंस. 143 ग्राम वेट वाले इस स्मार्टफोन के डाइमेंशंस हैं 129.9 x 65.9 x 11.6 (लेंथ, ब्रेथ और थिकनेस)मिलीमीटर है.

Posted By: Surabhi Yadav