मोटोरोला ने एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक टैटू के पेटेंट के लिए फाइल किया है जो कि ह्यूमन स्किन पर नार्मल स्किन पर ड्रॉ किया जाएगा और वो मोबाइल फोन्स के लिए ट्रांसरिसीवर का काम करेगा. बेसिकली फोन के रिसीवर और माइक्रोफोन को यूजर की स्किन पर टैटू बनाया जाएगा जिसे यूजर विरेयेबल गैजेट की तरह यूज करेगा. इस टैटू को मोबाइल फोन और टैबलेट्स के साथ यूज किया जा सकेगा.


मोटोरोला पेटेंट विरयेबल इलेक्ट्रॉनिक्स को नेक्स्ट लेवेल पर ले जाने की अच्छी कोशिश है और कई फ्यूचरिस्टिक साइंस फिक्शन मूवी की याद दिलाती है. इस इलेक्टॉनिक टैटू को यूजर के नेक पर बनाया जाएगा. इस टैटू में ट्रांसरिसीवर और माइक्रोफोन होगा जो ब्लूटूथ, जिगबी या एनएफसी कनेक्शन के थ्रू इंफॉर्मेशन को ट्रांसमिट करेगा. ये टैटू बेसिकली स्किन रिस्पॉन्स को डिटेक्ट करेगा. ये टैटू यूजर के गले की वाइब्रेशन और साउंड को डायरेक्टली कैप्चर करता है और बैकग्राउंड नॉइस को एलिमिनेट करके क्लियरर वॉइस कॉल्स पॉसिबल करेगा. ये इलेक्ट्रॉनिक टैटू स्किन की इलेक्ट्रॉनिक कंडक्टेंस को मेजर कर सकती है और फीडिंग कमांड्स का यूजर इंटरफेस के साथ डिस्प्ले भी शो कर सकती है.


अभी तक स्मार्टवॉच जैसी वियरेबल गैजेट्स की पॉपुलैरिटी ही बहुत नही है तो इलेक्ट्रॉनिक टैटू को रिएलिटी में यूज करने के लिए अभी काफी टाइम लगेगा. गूगल ने मोटोरोला को एक्वायर करने के बाद दोनों ने मिलकर इन्नोवेटिव स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट-प्रोजेक्ट एरा, मॉड्यूलर स्मार्टफोन इंट्रोड्यूस कर चुका है.

गूगल ग्लास को आसानी से इलेक्ट्रॉनिक टैटू और स्मार्टवॉच के साथ कपल करके यूजर सीमलेसली नोटिफिकेशंस डिलीवर कर सकता है, वीडियो कॉल्स रिसीव कर सकता और इसके अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है. अभी तक इस इलेक्ट्रॉनिक टैटू की कमर्शियल विजिबिलिटी के बारे में कुछ क्लियर नहीं कहा गया है.Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav