मोटो जी का जो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब और लंबा होने वाला है. ये फोन मार्केट में जनवरी में आने वाला था पर अब ये उम्मीद की जा रही है कि ये फोन अगले महीने तक ही मार्केट में आ पाएगा और मोटोरोला इस फोन की लॉन्च डेट को 5फरवरी को अनाउंस करेगी.


कंपनी ने इससे रिलेटेड इंफार्मेशन को फेसबुक पेज पर पोस्ट और ट्विटर हेंडल पर ट्वीट किया. ये इंफार्मेशन एक इमेज के फार्म में दिखी. ट्वीट की गई इमेज में लोगो फोरग्राउंड में और ताज महल बैकग्राउंड में दिखा जिस पर लिखा था 'मोटो जी के लॉन्च की डीटेल्स इंडिया के लॉन्च के लिए 5फरवरी को अनाउंस की जाएंगी. स्टे ट्यून्ड!' ये भी उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला ऑफिशयली अपने इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स स्टोर्स के थ्रू बेचेगी. अभी तक तो इसके प्राइस के बारे में कछ कहा नहीं गया है पर उम्मीद की जा रही है कि इसका प्राइस Rs. 15,000 रखी गई है.


हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है पर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये फोन ऑल्रेडी अवेलेबल है. बेवसाइट इस फोन के 8जीबी मॉडल को Rs 15,137 में और 16जीबी मॉ़डल को Rs 17,089 में बेच रही है. वेबसाइट का ये भी कहना है कि ये फोन 10-14 दिनों में डिलिवर हो जाएगा.

इस फोन में मिल रहा है 1280x720 एचडी का 4.5इंच हाई डेफिनिशन डिस्प्ले, 400क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 400प्रोसेसर के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर सीपीयू. ये फोन एंड्रोइड 4.3जेली बीन पर काम करता है. कंपनी का कहना था कि 2014 इन फोन्स को एंड्रोइटड 4.4 किटकैट अपडेट ऑटोमैटिकली मिल जाएगा जो कि अब ऑल्रेडी मिल भी रहा होगा. इसके अलावा इस फोन में मिल रहा है 5मेगापिक्सल रियर और 1.3मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है.मोटो जी से मोटोरोला इंडिया जैसे डेवेलपिंग मार्केट के कंज्यूमर्स को टार्गेट कर रही है. कंपनी क्लेम कर रही है कि इस लो कॉस्ट फोन से स्ट्रगलिंग बिजनेस को स्मार्क मिल सकता है.Specifications of Motorola Moto G - 4.5-inch HD display; 1280 x 720 HD, 329 ppi- Qualcomm Snapdragon 400 processor with 1.2 GHz quad-core CPU- Android 4.3 Jellybean with a guaranteed upgrade to Android 4.4 KitKat at the beginning of 2014- 8 GB standard; 16 GB version available; Two years 50 GB storage free on Google Drive- Height 129.9 mm; Width 65.9 mm; Depth 6.0-11.6 mm (curve); Weight 143 grams- Built-in rechargeable lithium-ion, 2070 mAh- Rear camera: 5 megapixel at 4:3 and 3.8 MP at 16:9 (user-configurable); LED flash; 4X digital zoom- Front camera: 1.3 megapixel

Posted By: Surabhi Yadav