लड़कियों के लिए एक ऐसी अंडरवियर बनाई गई है जो उनकी पीरियड्स की समस्‍या को दूर कर देगी। यह अंडरवियर पहनने के बाद सेनेट्री पैड की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी। आइए जानें क्‍या है इसकी खासियत....

पीरियड्स प्रूफ अंडरवियर
थ‌िंक्स नामक कंपनी के बैनर तले तीन लड़कियों ने ये स्पेशल पीरियड्स प्रूफ पैंट्स बनाए हैं। ये इस तरह के फै‌ब्रिक से बनाए गए हैं कि पीरियड्स के दौरान होने वाले सेनेटरी पैड्स लगाने की जरूरत ही नहीं रहेगा। पीरियड्स प्रूफ अंडरवियर के नाम से बनाए गए ये पैंट्स ब्लीडिंग को फैब्रिक में ही सोख लेंगे और लड़कियों को इससे लीकेज और स्पॉटिंग जैसी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। थ‌िंक्स नामक कंपनी के ल‌िए ही इन पैंट्स को बनाया गया है और यही कंपनी इन पैंट्स को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।

बार बार लीकेज की समस्या खत्म

भारतीय मूल की दो बहनों राधा और मिकी अग्रवाल के साथ श्रीलंका की उनकी दोस्त एंटोनिया डनबर ने न्यूयॉर्क में ये स्पेशल पैंट्स बनाए हैं। इनका कहना है कि इन्हें ये पैंट्स बनाने का आइडिया तब आया जब उन्होंने देखा कि लडकियां पीरियड्स के दौरान सेनेटरी नेपकिन के झंझट से कितनी परेशान और असुरक्षित महसूस करती हैं।बार बार लीकेज की आशंका और अनहाइजिनिक होने के अहसास से लड़कियां परेशान रहती है।
अलग-अलग दिन के हिसाब से अंडरवियर
ये अंडरवियर पीरियड्स के हर दिन के मुताबिक अलग अलग बनाए गए हैं। यानी कि पहले दिन के लिए ठोंग, हैवी लीकेज के समय हिपहगर और अंतिम दिन के लिए चीकी। हर पैंट को बनाने में सैनेटरी पैड की टेक्नॉलजी इस्तेमाल की गई है। राधा ने बताया कि पीरियड्स के दौरान पहने जाने वाले इन पैंट्स को बनाने में सैनेटरी पैड्स की पेटेंट टेक्नॉलजी इन्हें बेहतर बनाती है। राधा ने बताया कि ये हेवी रक्तस्राव सोखने के बावजूद सूखे रहते हैं और इनमें एंटी माइक्रोबल सिल्वर लगा है जिससे ये प्रदूषित नहीं होते।राधा ने कहा कि एक हिपहगर पैंट हैवी डे में तीन से चार सेनेटरी नैपकिन का काम करती है। इन्हें घर पर ही धोया जा सकता है।एक पैंट की कीमत बाजार में महज पांच डालर रखी गई है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियां भी इन्हें खरीद सकें।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari