अभी हाल ही में हिंदीभाषी दर्शकों ने साउथ की फिल्‍म 'बाहुबली' को काफी सराहा था। ऐसे में दक्षिण भारतीय फिल्‍मों के जानेमाने डायरेक्‍टर चिंबू देवन फिल्‍म 'पुली' लेकर आ रहे हैं। सुपरस्‍टार विजय इस फिल्‍म में लीड रोल में रहेंगे। बताया जा रहा कि यह 'बाहुबली' जैसी ही है। इसमें दर्शकों को जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिलेगा। यह 1 अक्‍टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


क्‍या है कहानीपुली तमिल भाषा में बनी फिल्म है जिसे हिंदी में इसी नाम से डब किया गया है। यह प्राचीन राज्य के शक्तिशाली रानी (श्रीदेवी) और उसके चालाक सेनापति (सुदीप) की कहानी है जिनके पास प्रजा को नियंत्रित करने के अपने तरीके हैं। यह अच्छाई और बुराई की भी कहानी है, जिनकी आपस में लड़ाई होती रहती है। पुली में पहले कभी न देखे गए रोमांटिक और कॉमेडी सीन है। इस फिल्‍म में प्रस्तुत साहसगाथा चकाचौंध और मनोरंजन से भरपूर है। फिल्‍म में आपको काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा, यहां एक प्राचीन राज्‍य है और इनकी दुनिया भी काफी अलग है। श्रीदेवी पर सबकी नजर


फिल्‍म पुली मे एक सदियों पुराने राज्‍य दिखाया गया है। जहां की रानी श्रीदेवी हैं। वैसे फिल्‍म की ज्‍यादातर शूटिंग फॉरेन लोकेशन्‍स और मंहगे सेट्स पर की गई है। फिल्‍म में श्रीदेवी काफी भारी-भरकम ड्रेसेज में दिखाई देंगी। इन ड्रसेज का वजन करीब 10 किलो है। यही नहीं श्रीदेवी को पूरा तैयार करने में कुल 4 घंटे लग जाते थे। यह एक फंतासी एडवेंचर फिल्‍म है।कई मशहूर कलाकार मौजूद

फिल्‍म पुली में सुपरस्‍टार विजय के अलावा सुदीप, हंसिका मोटवानी, श्रुति हसन और श्रीदेवी अहम रोल में है। फिल्‍म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है। वहीं शिबू थामींस और पीटी सेल्‍वाकुमार ने इसको प्रोड्यूस किया है। बाहुबली के सुपरहिट होने के बाद साउथ डायरेक्‍टर्स अब इसी थीम पर फिल्‍म बना रहे हैं। जिसको हिंदी में भी डब किया जाता है। वैसे अब पुली कितना धमाल मचाएगी, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन साउथ के दर्शकों के साथ-साथ हिंदीभाषी दर्शक भी पुली को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari