बॉलीवुड निर्देशक प्रशांत राठौर की फिल्‍म 'रन भूमि' पीएम नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान से प्रेरित है। यहां ये जानना भी जरूरी होगा कि निर्देशक प्रशांत राठौर इस फिल्‍म से निर्देशन के क्षेत्र में अपने कॅरियर की शुरुआत कर रहे हैं। पीएम मोदी के कुछ बड़े प्रोजेक्‍ट्स पर आधारित ये फिल्‍म एक दिन बाद होने वाली है रिलीज। वहीं चंद दिनों पहले राजनीतिक गणमान्‍यों की उपस्‍थिति में फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों ने इसकी जबरदस्‍त तारीफ की।

ऐसी है फिल्‍म की कहानी
फिल्‍म को लेकर इसके निर्देशक प्रशांत राठौर ने बताया कि यह फिल्‍म एक साधारण लड़की भूमि की प्रेरणादायक कहानी है, जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए समाज की सभी बाधाओं से लड़ती है। फिल्‍म में भूमि एक धाविका हैं, जो अपने बीमार भाई के इलाज के लिए देशभर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पैसे जुटाना चाहती हैं।
पहले ही हरियाणा, पंजाब में हुई करमुक्‍त
इसके आगे उन्‍होंने बताया कि फिल्म को वास्तविक बनाने के लिए इसमें उन्‍होंने किसी बड़े सितारे को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा उन्‍होंने इस बात की भी जानकारी दी कि फिल्म को हरियाणा और पंजाब में पहले से ही कर रहित कर दिया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली 18 वर्षीया हिमानी अत्री ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर वह खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं।

चार भाषाओं में होगी डब
फिल्‍म को हिंदी के अलावा अन्‍य चार भाषाओं में डब करके पूरे देशभर में दिखाया जाएगा। इन चार भाषाओं में तमिल, तेलगु, बंगाली तथा उड़िया शामिल है। फिल्‍म को एकसाथ सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, ताकि देशभर के लोग इसको देखकर पीएम के अभियान से जुड़ सकें और उसके बारे में जान सकें।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: