फिल्में सिर्फ सपना ना रह कर जब जनून बन जाती हैं तब बनती है फिल्मिस्तान.


Producer: Shyam Shroff, Balkrishna ShroffDirector: Nitin KakkarCast: Sharib Hashmi, Innamulhaq, Kumud Mishra, Gopal Datt, Saroj Sharma, Sanjay Mehta, Ravi Bhushan, Waseem Khan, Tushar Jha, Manoj Bakshi, Sagnik Chakrabarty, Habib AazmiRating: 3.5/5 star


ये कहानी है सनी (शारिब हाशमी)की जो जिंदगी से भरपूर एक दीवाना लड़का है जिसकी दीवानगी हैं फिल्में. उठते बैठते वो किसी ना किसी करेक्टर में रहता है और उसका एक ही ऐम है एक्टर बनना. वो कई ऑडीशन देता है और हर बार अपनी ओवर एक्टिंग के चलते बाहर कर दिया जाता है. एक दिन एक फ्रेंड की हेल्प से उसे एक अमेरिकन यूनिट से जुड़ने का चांस मिल जाता है जो इंडिया डॉक्युमेंट्री बनाने आया है. वो इस यूनिट से बतौर असिस्टें टडायरेक्टर अटैच हो कर राजस्थान पहुंचता है. एक इंटीरियर में शूटिंग के दौरान सनी को एक इस्लामिक टेरिस्टट ग्रुप किडनैप कर लेता है. वो उससे अमेरिकी ट्रुप के बारे में इंफॉर्मेशन चाहते हैं. 

ये लोग उसे एक ऐसे पाकिस्तानी आफताब (इनामुलहक) के घर में कैद करते हैं जो इंडियन मूवीज की पायरेटेड सीडी बेचता है. जिन्हें  वो बार्डर पार करके लाता है. आफताब और सनी के बीच ये फिल्में अनोखा कनेक्शन पैदा कर देती हैं. फिल्मों से जुड़ाव दोनों के बीच ऐसी बांडिंग पैदा कर देती हैं कि उन हालात में वो सनी का सबसे बड़ा सर्पोट बन जाता है. ये ही फिल्म का जिस्ट है कि फिल्में सरहदों और इंसानी हदों से भी पार निकल कर इंसानियत का परचम बुलंद करती हैं. फिल्म का डायरेक्शभन बेहद कसा हुआ है और इमोशंस के बीच बड़ा ईक्वल बैलेंस है. सबसे टेंस मोमेंट के बीच भी आप मुस्करा देते हैं. हृयूमर तो है ही इमोशन भी मैलो ड्रामा नहीं बन सके हैं. इंडिया पाकिस्तान जैसा सेंसटिव इश्यू भी हृयूमेनिटी की नयी डेफिनेशंस से रू बरू कराता है. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth