करीब 6 छोटी फिल्‍मों के साथ रिलीज हुई मिकी वायरस का मुकाबला आगे बड़ी फिल्‍मों की पूरी सीरीज के साथ है. उसे ना सिर्फ फर्स्‍ट वीक में अपनी पहचान बनानी है बल्‍कि आगे भी अपने को प्रूव करना है. डायरेक्‍टर सौरभ वर्मा ने बिना शक पूरी मेहनत की है देखना होगा की उनकी मेहनत व्‍यूअर्स को नजर आती है या नहीं.


दिल्ली पुलिस को हैकिंग से रिलेटेड एक केस को साल्व करने के लिए एक ऐसे शख्स की तलाश है जो प्रोफेशनल किमिनल की तरह सोच सकता है और जिस एसीपी सिद्धांत (मनीष चौधरी) को ये रिस्पांसिबिलिटी दी जाती है उसकी निगाह टिकती है मिकी अरोरा (मनीष पॉल) पर जो एक आलसी लेकिन र्स्माट और टैलेंटेड हैकर है. मिकी दिन में अपना ग्रॉसरी स्टोर चलाता है और रात में वायरस कंपनीज के लिए वायरस डेवलप करता है. इस काम में उसकी हेल्प करती है उसकी टॉम ब्वॉय जेसी फ्रेंड चटनी (पूजा गुप्ता). एसीपी सिद्धांत चौहान के साथ इंसपेक्टर देवेंद्र भल्ला (वरुण बडोला) हमेशा रहता है. भल्ला आसानी से कन्विंस होने वाला शख्स नहीं है. इसी दौरान मिकी की लाइफ में आ जाती है कामायनी (एली अवराम) और वो उसका दीवाना हो जाता है. प्यार और काम के घालमेल में मिकी अजीब अजीब सिचुएशन तो फेस करता ही है प्राब्लम्स में भी आ जाता है, पर हर बायरस का एक एंटी वायरस होता ही है जो यहां भी है.
फिल्म की लेंथ बहुत ज्यादा नहीं है इसलिए कहानी कहीं भी खिचती हुई नहीं लगती. डायलॉग्स मजेदार हैं और सुनने में इंट्रस्टिंग लगते हैं हांलाकि कभी थोड़े वल्गर हो जाते हें. डायरेक्श कसा हुआ है और फिल्म स्पीड से चलती है इसलिए आपके बोर होने से पहले खत्म हो जाती है. म्यूजिक साधारण है. एंकर से एक्टर बने मनीष ने अपना काम ईमानदारी से किया है और उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है. एली अवराम ने एनआरआई होने के बावजूद अपने लुक्स से नॉन इंडियन होने का अहसास नहीं होने दिया है. उनकी डायलॉग डिलीवरी बढ़िया है.

Director: Saurabh VarmaCast:  Manish Paul, Elli Avram, Manish Choudhary, Varun Badola, Puja Gupta

Posted By: Kushal Mishra