कहा तो ये गया कि ओ तेरी कामनवेल्‍थ गेम और सुरेश कलमाड़ी से इंस्‍पायर्ड है पर सच तो ये है कि इंडिया अब स्‍कैमस वाली कंट्री बन चुकी है और ये फिल्‍म किसी भी स्‍कैम से जोड़ी जा सकती है.


Probucer: Atul AgnihotriDirector: Umesh BistCast: Pulkit Samrat, Bilal Amrohi, Sarah Jane Dias, Mandira Bedi, Vijay Raaz, Anupam Kher,Sara Loren, Salman Khan, Lulia VanturRating: 3/5 star


कहा तो ये गया कि ओ तेरी कामनवेल्थ गेम और सुरेश कलमाड़ी से इंस्पायर्ड है पर सच तो ये है कि इंडिया अब स्कैमस वाली कंट्री बन चुकी है और ये फिल्म किसी भी स्कैम से जोड़ी जा सकती है.   दो रिपोर्टस PP (पुलकित सम्राठ) और AIDS (बिलाल आमरोही) जो किसी हद तक बेवकूफ हैं और समझते अपने को स्मार्ट हैं. दोनों चाहते हैं सक्सेज लेकिन किसी बड़े मामले में टांग फंसाने से डरते हैं. उनका न्यूज सेंस काफी हद तक न्यूसेंस ही है. उनकी बेवकूफियां उन्हें कभी कभी कुछ अजीबो गरीब न्यूज दिला देतीं हैं और उनकी जॉब बची रहती है. लेकिन एक दिन अचानक उनके हाथ एक बड़े घोटाले का राज लग जाता है. ये स्कैम कितना बड़ा और डेंजरस है इसका अंदाज तब होता है जब उनकी लाइफ खतरे में पड़ जाती है. फाइनली वो किस्मत से मिले इस मौके को कैश कराने के साथ अपने इंडियन होने के फर्ज को पूरा करने में लग जाते हैं. पर क्या एक घोटाला पकड़ जाने से हालात बदल जाते हैं शायद नहीं पर कहीं एक शुरुआत की उम्मीद तो नजर आती है.फिल्म की शुरूआत सलमान खान की आवाज के साथ होती है और एंड उनके आइटम नंबर के साथ. सच तो ये है कि फिल्म के खेवनहार सलमान ही हैं. बिना शक स्टोरी अच्छी है पर उसका एक्जीक्यूशन कॉमेडी के जरूरत से ज्यादा फ्लेवर के कारण उतना इंप्रेसिव नहीं बन सका है. पुलकित और बिलाल ने अपनी तरफ से फिल्म को अच्छा संभाला है पर उनकी इंमेच्योरिटी उनकी एक्टिंग से झलक रही है. फिल्म में सारी फीमेल लीड अपना प्लेस तलाश रही है. मंदिरा बेदी ने कोशिश की है लेकिन उनके हिस्से में ज्यादा कुछ आया ही नहीं है.

फिल्म के ट्रेलर में ही बता दिया गया है कि इस फिल्म के साथ सलमान का गहरा एसोशिएशन है और यही वजह है कि उन्होंने इसमें हर वो चीज डाल दी है जो फिल्म को सक्सेज दिला सकती है. खुद का आइटम नंबर तो किया ही अपनी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिया को भी एक आइटम सांग में शामिल करके लोगों की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी. लेकिन यह भी सच है कि क्रिटिकली फिल्म को जज करने पर कमियां नजर आ रही हैं पर अदरवाइज फिल्म फुलटू इंटरटेनमेंट से भरी है और एक बार तो जरूर देखने लायक है क्योंकि इसमें स्टोरी है, कंटेंट है और सबसे ऊपर सलमान के स्टाइल वाले आइटम नंबर है.  Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra