करीब साल भर से ज्‍यादा वेट करने के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर स्‍क्रीन हिट करने के लिए रेडी है. फटा पोस्‍टर निकला हीरो में वो काफी तैयारी के साथ लौटे हैं क्‍योंकि उनकी पिछली रिलीज की रिर्पोट कुछ अच्‍छी नहीं रही थी.

विश्वास राव (शाहिद कपूर) एक एस्पायरिंग एक्टर है जिसे गलती से लोग पुलिस इंस्पेक्टर समझ लेते हैं. उसके लिए ये फेक पोजीशन होल्ड करना इसलिए मुश्किल नहीं है कि उसे लोगों की हिफाजत करनी पड़ती है और उनके लिए लड़ना पड़ता है बल्कि इसलिए डिफीकल्ट है क्योंकि वो इस लड़ाई में अपने चेहरे पर कोई निशान आने देना अर्फोड नहीं कर सकता. आखिर इस निशान के बाद तो एज हीरो उसका करियर बनने के पहले ही खत्म होने का खतरा जो है. दूसरी साइड में है काजल (इलियाना डिक्रूज) जिसे सब कंप्लेंट काजल कहते हैं क्योंकि वो हमेशा करप्ट पॉलिटीशियंस के अगेस्ट रिर्पोट फाइल करने पुलिस स्टेशन पहुंचती रहती है.
इसी काजल से विश्वास को प्यार हो जाता है और काजल की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार विश्वास उसे सच्चाई बता भी नहीं पाता है. एक्टर बनने को बेताब विश्वास को रोल मिल नहीं रहा और फेक इंस्पेक्टर का रोल करते करते उसके कई दुश्मन और तैयार होते जा रह हैं. सीनियर पुलिस ऑफीसर भी इस नकली पुलिस इंसपेक्टर की तलाश में है. इस सिचुएशन को डील करने में विश्वास नयी नयी मुश्किलों में फंसता चला जा रहा है.
सिचुएशनल कॉमेडी क्रिएट करने में राजकुमार संतोषी एक्सपर्ट हैं. लिहाजा फिल्म का कॉमेडी साइड खासा स्ट्रांग है. एक्शन भी काफी इंप्रेसिव बन गया है. कमीने के बाद शाहिद की बॉडी एक पर फेक्ट शेप में आ गयी है और एक्शन उन्हें सूट कर रहा है. इलियाना का काम सिर्फ ग्लैमर एड करना है और उन्होंने उसे बखूबी पूरा किया है. राजकुमार संतोषी ने अगर ये कहा है कि इस फिल्म से शाहिद की वापसी होगी, तो शाहिद ने भी पूरी जान लगा दी है. बिना शक फटा पोस्टर... एक कंप्लीट इंटरटेनिंग मूवी है. इसका सांग 'तू मेरे अगल बगल है....' पहले ही हिट हो गया बाकी सांग्स भी ठीक ठाक हैं. फिल्म एक बार देखने लायक है.   
Director: Rajkumar Santoshi
Cast: Shahid Kapoor, Ileana D Cruz, Padmini Kolhapure, Saurabh Shukla, Mukesh Rishi, Zakir Hussain

 

Posted By: Kushal Mishra