टोटल स्‍यापा देखते हुए आप को संडे 2 मार्च को हुए एशिया कप के इंडिया पाकिस्‍तान वन डे मैच की याद एक बार जरूर आयेगी जब फिल्‍म में अली जफर कहेंगे कि शाहिद आफरीदी से तो हम भी परेशान हैं तब आप को याद आयेंगे वो दो सिक्‍सर और इंडिया का मैच हारना आखिर आफरीदी से हम भी परेशान हैं.


Producer: Neeraj Pandey, Shital BhatiaDirector: E. NiwasRating: 2.5/5 starCast:  Ali Zafar,Yaami Gautam, Anupam Kher, Kirron Kher, Sarah Khan, Vishwa Mohan Badola, Anuj Pandit


टोटल स्यापा को आप एक और तरीके कह सकते हैं कि रायता फैल गया फिल्म देखने के बाद एक्च्युली लगता है कि रायता फैल गया. लंदन में रहने वाले एक क्यूट ब्वॉय अमन (अली जफर) को मासूम सी आशा (यामी गौतम) से प्यार हो जाता है. अमन को अब मिलना है आशा के पेरेंटस से और यहीं से शुरू होता है स्यापा जब आशा के फेमिली मेंबर्स को पता चलता है कि अमन एक पाकिस्तानी है. एक बाद एक सिचुएशन ऐसी होती जाती है जो उन दोनों के प्यार का स्यापा बढ़ाती जाती है. कुल मिला कर फिल्म सिचुएशनल कॉमेडी है जो हर इंसीडेंट के साथ आगे बढ़ती जाती है और टोटल स्यापा होने के बाद ये रायता सिमटता है.

फिल्म में अली की कॉमिक टाइमिंग तो बढ़िया है पर यामी कहीं कहीं हिचकिचाती से लगी हैं. अगर बात करें यूएसपी की तो वो टाइटिल तो अनुपम खेर और किरन खेर को जाता है. फर्स्ट टाइम एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाला ये रियल लाइफ कपल फिल्म में हृयूमर को रियल बनाए रहता है और दोनों की स्पॉटिनिटी कमाल की है. गाने ठीक हैं कोई एक्सक्लूसिव बात नहीं है. आप लाइट कॉमेडी के शौकीन है तो फिल्म देखने जा सकते हैं. कोई बेहद यूनीक पंच नहीं है. डायरेक्शन ठीक है हां काफी दिन बाद एक लाइट कॉमेडी मूवी जो फेमिली के साथ देखी जा सके, आयी है तो आप इसे इंज्वॉय कर सकते हैं.  Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra