आगरा. क्या बात है रथ क्यों रोक रहे हो नौकरी नहीं करनी क्या. कुछ ऐसा ही बोल रहे थे सांसद पति देवेंद्र बघेल पुलिस से जब पुलिस ने प्रशासन से परमीशन न मिलने पर वाल्मीकि समाज के रथ को सिटी में घूमने से रोक दिया. इस बात को लेकर सांसद पति की सीओ कोतवाली से जमकर गहमागहमी हो गई.


नहीं मिली थी परमीशनथाना नाई की मंडी सुभाष पार्क के सामने वाल्मीक वाटिका पर हर साल की तरह समाज के लोग जमा होते हैं। लेकिन इस बार वाल्मीक समाज के लोगों ने पवित्रगं्रथ रामायण को रथ पर रखकर पूरे शहर में घुमाने की तैयारी की थी। इसके लिए आयोजक ने एडीएम सिटी से परमीशन मांगी थी। पुलिस ने त्योहारों और लॉइन ऑडर को देखते हुए परमीशन देने से मना कर दिया।परमीशन कर दी थी रद्दएसओ नाई की मंडी जितेन्द्र दीखित ने आयोजक मंडल से मना कर दिया था कि आपकी परमीशन रद्द कर दी गई है। उसके बाद भी थर्सडे दोपहर बारह बजे रथ निकालने के लिए एमजी रोड पर समाज के लोग खड़े हुए थे। जिसका उद्घाटन करने के लिए सांसद सारिका बघेल गई हुई थीं। परमीशन न होने पर पुलिस ने रथ रोक दिया। कुछ ऐसी रही हॉट टॉक
पुलिस के रथ रोकते ही सांसद पति अचानक प्रकट हो गए और कहासांसद पति- किसने रोका है रथ, शहर में नौकरी नहीं करनी है क्या, एसओ- सर एडीएम सिटी ने परमीशन रद्द कर दी है।सांसद पति-एडीएम से पूछो उसे नौकरी नहीं करनी है क्या।एसओ ने तत्काल एसपी सिटी को पूरे मामले की जानकारी दी। सीओ मौके पर पहुंच गए तभी


सांसद पति- रथ को रोकने तुम आए हो।सीओ- सर एमजी रोड पर बिना परमीशन के रथ मत ले जाओ, डीएम साहब से परमीशन ले लो।सांसद पति- मैं तुम्हारी मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगा।सीओ- सीएम नहीं पीएम से कर देना, लेकिन अभी मैं बिना परमीशन के रथ आगे नहीं जाने दूंगा।सांसद पति- तुम्हे पता नहीं किससे बात कर रहे हो।सीओ- तुम्हे भी पता नहीं है किसके सामने खड़े हो।सांसद पति-तेरीसीओ- तेरी तोपुलिस हावी होते देख सांसद पत्नी को कर दिया आगेजब माहौल गर्म हो गया तो देवेन्द्र बघेल को लगा कि पुलिस आज हावी हो रही है। तभी बैकफुट पर आते हुए अपनी पत्नी सांसद सारिका बघेल को आगे कर दिया। कहा देखो सांसद जी समाज और धर्म के काम में पुलिस अड़ंगा लगा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले की पूरी वीडियोग्राफी कराई। कई जगह काट चुके हैैं बवालसांसद पति देवेन्द्र बघेल ने एसएसपी ऑफिस, सिकंदरा थाना, हरीपर्वत थाना, यूनीवर्सिटी, जलकल, नगर निगम, टोरंट ऑफिस आदि स्थानों पर बवाल काट चुके हैं। किसी भी मामले में पुलिस ने अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।शलभ माथुर एसएसपी आगरा

पूरे प्रकरण की विडियोग्राफी कराई गई है। उसे देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी सीनियर ऑफिसर को भी दे दी गई है.

Posted By: Inextlive