इंडियन स्‍किपर एम एस धोनी की बात शुरू हो तो हर क्रिकेट फैन के कान एक्‍टिव मोड में आ जाते हैं। इस उम्‍मींद के साथ कि जरूर किसी मैच में धमाका करने का जिक्र शुरू होने वाला है। इस बार भी आप ऐसा ही सोच रहे हैं! हां तो आपको बता दें कि इस बार जिक्र उनके किसी मैच का नहीं है बल्‍कि उनकी एक खास पसंद का है। धोनी के फैन्‍स इस बात से वाकिफ होंगे कि फैमिली के बाद उनकी दूसरी बड़ी पसंद क्‍या है। ये हैं उनकी बाइक्‍स। जी हां धोनी को बाइक्‍स का बहुत शौक है। आइए आज आपको दिखाते हैं इसी बात को साबित करती हुईं धोनी के गैराज में खड़ीं उनकी फेवरेट बाइक्‍स को।


Confederate X132 Hellcat
बाइक H2 के बारे में सुनने के बाद अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि धोनी के गैराज में खड़ी होने वाली ये सबसे कूल बाइक है तो जरा Confederate X132 Hellcat पर नजर डाल लीजिए। आपकी ये राय बदल जाएगी। इस बाइक के पावर की बात करें तो इसमें 2,163cc फ्यूल इंजेक्टेड V-Twin इंजन दिया गया है। स्पीड के मामले में धोनी की ये बाइक उनकी H2 से भी ज्यादा बेहतर है।

Harley Davidson FatBoy
वैसे बात जब बाइक्स की हो रही है तो Harley Davidson FatBoy अपने आप में एक लेजेंड है। धोनी के कलेक्शन में खड़ी होने वाली ये सबसे जबरदस्त बाइक है। इसके फीचर्स पर गौर करें तो ये 1,690cc इंजन से पैक है। इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि स्पीड और पावर के मामले में भी ये बेजोड़ है। अब बात करें इसकी कीमत की तो इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 16.35 लाख रुपये है।
पढ़ें इसे भी : सिर्फ क्रिकेट नहीं, कारों का भी शौक रखते हैं विराट कोहली, यह रहीं उनकी कारें

Yamaha RD350
बाइक्स की सीरीज में इस Yamaha RD350 को राजदूत के नाम से भी जानते हैं। इंडिया की सबसे कल्ट बाइक्स में है ये Yamaha RD350। इसके साथ ही धोनी के गैराज में खड़ी ये इनकी सबसे पुरानी और सबसे खास बाइक है। हां, हालांकि धोनी इस बात को मानते हैं कि इतने सालों से इसपर ध्यान ने देने की वजह से ये इस समय जरा बुरी कंडीशन में है। इसके बावजूद ये उनको बहुत पसंद है। वैसे आपको बता दें कि पुरानी बाइक्स को सहेज कर रखना धोनी को बहुत पसंद है।

Yamaha Thundercat
ये बाइक Yamaha Thundercat 1996 में लॉन्च हुई थी। उससे भी बड़ी बात ये है इसका प्रोडक्शन इसी साल शुरू होकर इसी सान खत्म भी हो गया था। उसके बाद इस बाइक को YZF600R नाम से जाना जाने लगा। बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 599cc इंजन दिया गया था। वैसे इस बाइक को लोगों के सामने स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर उतारा गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma