भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 5 रिकॉर्ड बने।


भारत-आयरलैंड मैच में बने रोचक रिकॉर्डकानपुर। आयरलैंड के खिलाफ भारत ने पहला टी-20 मुकाबला 76 रन से जीत लिया। इस जीत के हीरो रोहित शर्मा और कुलदीप यादव रहे। पहले रोहित ने 97 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। फिर कुलदीप यादव ने अपनी जादुई गेंदबाजी से 4 विकेट झटकर आयरलैंड को मैच जीतने नहीं दिया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। आइए जानते हैं...यह था भारत का 100वां टी-20 मैच


आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहला टी-20 खेलते ही भारतीय टीम ने 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए। भारत ने पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। भारत की तरफ से सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले टी-20 और 100वें टी-20 मैच का हिस्सा रहे। इनमें से एक महेंद्र सिंह धोनी हैं तो दूसरे सुरेश रैना।सर्वाधिक विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज

स्पिन के जादूगर कुलदीप यादव टीम इंडिया की ताकत बन गए हैं। कुलदीप चाइनामैन स्टाईल में गेंदबाजी करते हैं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में विकेट चटका रहे। बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में कुलदीप ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस गेंदबाज के नाम 16 विकेट दर्ज हो गए। यादव ने नीदरलैंड के गेंदबाज माइकल रिपन को पछाड़ दिया, रिपन के नाम 15 विकेट थे। यानी कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कुलदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि यादव ने पिछले साल ही टी-20 डेब्यू किया था और एक साल में उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।दूसरी सबसे बड़ी साझेदारीभारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बुधवार को पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 160 रन की साझेदारी की जोकि भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैचों में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित और राहुल के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 165 रनों की साझेदारी निभाई थी।10वीं बार भारत ने बनाए 200 रन

टी-20 क्रिकेट इतिहास में यह 10वां मौका है जब टीम इंडिया ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाए। आयरलैंड के खिलाफ 208 रन बनाते ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि इस लिस्ट में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका है जिन्होंने यह कारनामा 11 बार किया है। रोहित-धवन की जोड़ी सुपरहिटसीमित ओवरों के क्रिकेट में रोहित और धवन की जोड़ी काफी हिट हो रही है। अंतराष्ट्रीय टी20 में पहली ऐसी जोड़ी बन गई है जिसने दो बार 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है। यही नहीं टी-20 इंटरनेशनल में पार्टनरशिप के जरिए 1000 से ज्यादा रन जोड़ने वाली दूसरी जोड़ी रोहित-धवन की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वार्नर और वाटसन के बीच हुआ था।एक ही ओवर में रोहित, धोनी और विराट को आउट करने वाले इस गेंदबाज ने खेले हैं सिर्फ 3 मैचपहले मैच में विराट ने बनाए 'जीरो', कहीं 4 साल पहले की तरह फिर न हो जाए बदनाम

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari