भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को सोमवार को पद्म भूषण अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। धोनी सेना की वर्दी पहनकर यह सम्‍मान लेने आए थे। टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्‍लेबाज को यह अवार्ड राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से मिला।


2 अप्रैल का दिन है माही के लिए खासभारतीय क्रिकेट टीम के बड़े सितारे महेंद्र सिंह धोनी को पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। देश के राष्ट्रपित महामहिम रामनाथ कोविंद ने उन्हें ये सम्मान दिया। इस सम्मान को ग्रहण करने आए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने लेफ्टिनेंट कर्नल का ड्रेस पहना था और इस ड्रेस में उन्होंने इस सम्मान को ग्रहण किया। पद्मभूषण को देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान कहा जाता है। भारत को 1983 के बाद 2 अप्रैल 2011 में धोनी ने दूसरी बार क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनाया था। ये एक संयोग है कि धोनी को इसी यादगार दिन ये सम्मान हासिल हुआ। वर्दी पहनकर 15,000 फीट की ऊंचाई से लगाई थी छलांग
धोनी को सेना की वर्दी भले ही सम्मान के तौर पर मिली हो, मगर माही ने वर्दी पहनकर कड़ी ट्रेनिंग भी ली है। तीन साल पहले की बात है जब आगरा स्थित भारतीय सेना के पैरा रेजिमेंट से धोनी ने पैरा जंप लगाया था। उन्होंने पैरा ट्रूपर ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेने के बाद करीब 15,000 फ़ीट की ऊंचाई से पांच छलांगें लगाईं थीं। इसमें एक छलांग रात में लगाई गई थी। धोनी पैरा जंप लगाने वाले पहले स्पोर्ट्स पर्सन हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari