kanpur : चैनल पैक को लेकर एमएसओ और केबिल ऑपरेटर्स आमने-सामने आ गये हैं. एक ओर जहां मल्टी सर्विस ऑपरेटर एमएसओ ट्राई की गाइडलाइंस को हर कीमत पर फॉलो करवाने में अड़े हैं. वहीं केबल एसोसिएशन इस जल्दबाजी और पब्लिक पर डाले जाने वाले दबाव के सख्त खिलाफ है.


डेडलाइन पर अलग-अलग जवाब ट्राई की गाइडलाइंस के तहत केबिल कस्टमर्स को चैनल पैक सेलेक्ट करने के लिए 15 दिसंबर की डेडलाइन दी गई थी। इसके बाद कस्टमर्स का कनेक्शन काटने के निर्देश थे। इसी कड़ी में दिल्ली में ट्राई और एमएसओ एलायंस की मीटिंग हुई थी। मगर, मीटिंग को लेकर एमएसओज के अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं। डेन नेटवर्क के एमएसओ का कहना है कि ट्राई ने समयसीमा नहीं बढ़ाई है। वहीं सिटी केबिल के मुताबिक 24 दिसंबर जबकि डीजी केबिल नेटवर्क के अनुसार 31 दिसंबर तक के लिए डेडलाइन बढ़ा दी गई है। अब तक 50 परसेंट


कानपुर में करीब 4.50 लाख लोगों ने सेट टॉप बॉक्स कनेक्शन ले रखा है। डेन, सिटी और डीजी केबिल के एमएसओज से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार करीब 50 परसेंट कस्टमर्स ने ही अब तक चैनल पैक के लिए फॉर्म भरे हैं। 50 परसेंट कस्टमर्स के फॉर्म अब भी फिल-अप होने बाकी हैं। यानि चैनल पैक को लेकर 2.25 लाख कस्टमर्स की च्वाइस अभी पेंडिंग है। इसलिए जब तक फॉर्म भर नहीं जाते, कोई भी फाइनल डिसीजन ले पाना काफी टफ है। एमएसओज से सहमत नहीं एसोसिएशन

चैनल पैक को लेकर मची खींचतान की वजह से एमएसओज और केबल ऑपरेटर्स एसोसिएशन में टकराव शुरू हो गया है। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल अवस्थी के अनुसार डिजिटलाइजेशन की तर्ज पर सभी कस्टमर्स को चैनल पैकेज अनिवार्य रूप से लेना है। मगर, यह प्रॉसेस नेक्स्ट ईयर लागू किया जाना चाहिए था। कस्टमर पर दबाव बनाने का नतीजा यह होगा कि पब्लिक कनेक्शन सरेंडर कर देगा। जिससे नुकसान हम ऑपरेटर्स का ही होगा। ऑपरेटर्स का कहना है कि वो पब्लिक पर दबाव नहीं बनाएंगे। -------------------------ø ये बात बिल्कुल सही है कि ट्राई की गाइडलाइंस के तहत चैनल पैक सिस्टम लागू होना है, लेकिन इस काम में जल्दबाजी नहीं दिखाई जानी चाहिए। और अगर इसे सख्ती से लागू करना है तो 36 शहरों में एक साथ किया जाए, जैसा डिजिटलाइजेशन के दौरान हुआ था। - अनिल अवस्थी, जनरल सेक्रेटरी, केबल एसोसिएशन ø हमारी कम्पनी के 50 परसेंट कस्टमर्स ने पैकेज फॉर्म फिल-अप कर दिये हैं। दिल्ली की मीटिंग में ट्राई की ओर से कोई समयसीमा नहीं बढ़ाई गई है। इसलिए 18 दिसंबर को कानपुर में मीटिंग करके आगे की रणनीति तैयार करेंगे। - दीपचंद दीक्षित, एमएसओ, डेन अम्बे नेटवर्क

ø ट्राई ने 31 दिसंबर तक का टाइम हम लोगों को दिया है। इससे पहले 24 तारीख को रिव्यू मीटिंग होगी। उसके बाद यह डिसाइड होगा कि आगे क्या करना है
- विशाल मिश्रा, एमएसओ, डीजी केबल नेटवर्क ø फिलहाल, ट्राई की ओर से 6-7 दिन का टाइम मिला है हम लोगों को। कस्टमर्स से पैकेज फॉर्म भरवाये जा रहे हैं। चूंकि व्यवस्था सरकारी है। इसलिए लास्ट डिसीजन पब्लिक का है। - अनिल तिवारी, एमएसओ, सिटी केबिल

Posted By: Inextlive