- सिटी बस प्रबंधन जल्द शुरू करेगा सिटी बसों में मेट्रो का गो कार्ड

- इस कार्ड पर यात्रियों को अभी मिलती है 10 फीसद की छूट

- एमएसटी धारकों को सिटी बस में मिलती है 10 फीसद से अधिक छूट

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: सिटी बस प्रबंधन अपनी बसों में स्मार्ट कार्ड से सफर की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है. इस कार्ड से बसों में यात्रा करने वालों को 10 फीसद की छूट दी जाएगी. जिसका फायदा आम मुसाफिरों को मिलेगा, लेकिन इससे एमएसटी होल्डर्स को नुकसान होगा. कारण यह है कि एमएसटी पर अभी 10 फीसद से अधिक छूट यात्रियों को मिलती है. सूत्रों के अनुसार अगले दो सप्ताह में सिटी बसों में इस कार्ड से यात्रा की सुविधा मिल सकती है.

हो चुकी हैं कई बैठकें

सिटी बस प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अंतर्गत परिवहन व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सिटी बस प्रबंधन एलएमआरसी व अन्य विभागों के साथ कई बैठकें कर चुका है. जिसमें सिटी बस और मेट्रो में जर्नी के लिए एक ही कार्ड के यूज की बात की गई. सिटी बस प्रबंधन जल्द ही अपने यात्रियों को मेट्रो कार्ड की सुविधा देगा, लेकिन यह एमएसटी धारकों पर भारी पड़ सकती है.

एमएसटी पर पड़ेगा असर

स्मार्ट कार्ड से मेट्रो के किराए में 10 फीसद की छूट मिलती है, ऐसे में सिटी बसों में इस कार्ड के यूज से भी 10 फीसद की ही छूट मिलेगी. जबकि सिटी बसों में एमएसटी धारकों को 10 फीसद से अधिक छूट दी जाती है.

इस तरह पड़ेगा असर

अभी सिटी बसों में 9 किमी. तक का किराया 540 रुपए है. अभी इतनी दूरी के लिए जर्नी पर एमएसटी बनवाने वाले को 450 से 300 रुपए ही चुकाने होते हैं. वहीं जब स्मार्ट कार्ड सिटी बसों में शुरू हो जाएगा तो 540 रुपए के सफर के लिए उन्हें 10 फीसद छूट के बाद 486 रुपए देने होंगे. जिससे साफ है कि एमएसटी धारकों को इससे नुकसान होगा.

कोट

मेट्रो और सिटी बस में जर्नी के लिए एक कार्ड यूज करने की चर्चा हो रही है. इसे जल्द लागू करना है. एमएसटी धारकों पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा. उन्हें 10 फीसद की छूट से होने वाले नुकसान से बचाने की कोशिश हो रही है.

आरिफ सकलेन

एमडी, सिटी बस प्रबंधन

बाक्स

मासिक पास की दरें

किमी सामान्य यात्री सीनियर सिटीजन स्टूडेंट 10वी तक स्टूडेंट 10वीं से अधिक 21 साल एज तक

0 से 9 किमी 540 450 300 450

9.1 से 14 किमी 720 600 400 600

14.1 से 20 किमी 1080 900 600 900

20.1 किमी से अधिक 1260 1050 700 1050

सभी रूट के लिए 1440 1200 800 1200

एक जनवरी 2019 से लागू की गई है यह दरें

बॉक्स

इसे भी जानें

राजधानी में अभी एमएसटी होल्डर- 25000

इसमें स्टूडेंट्स की संख्या- 15,000 से अधिक

Posted By: Kushal Mishra