Meerut : भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में शुक्रवार रात भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटकर डॉक्टर की हत्या कर दी. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ये था मामलामेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित कमालपुर गांव निवासी महजूब हसन पेशे से डॉक्टर थे। वह गुडग़ांव स्थित एक अस्पताल में कार्यरत थे। महजूब जहांगीरपुर निवासी एक किसान (62) का टीबी का इलाज कर रहे थे। किसान का पिछले चार महीने से इलाज चल रहा था और डॉक्टर किसान के घर आता-जाता था। इस दौरान डॉक्टर का किसान की विवाहित बेटी से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। शुक्रवार देर रात डॉक्टर किसान को देखने के लिए उसके घर जहांगीरपुर पहुंचा और बहाना बनाकर रात में वहीं रुक गया।

आपत्तिजनक स्थिति


पुलिस ने बताया कि देर रात जब किसान का पुत्र शौच के लिए उठा तो उसने डॉक्टर को विवाहिता बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई और डॉक्टर भागने लगा। शोर मचाने पर गांव की भीड़ जुट गई और बदमाश समझकर डॉक्टर महजूब हसन (38) की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हत्या का आरोप

सूचना पर पुलिस उसे भोजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। हालत बिगड़ती देख उसे जीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रियाजुददीन ने किसान के बेटे व उसके परिजनों के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। किसान के बेटे ने डॉक्टर पर अवैध संबंधों के चलते घर में घुसने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।"मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है। चिकित्सक विवाहित है और उसके तीन बच्चे हैं। चिकित्सक के किसान की बेटी से तीन महीने से अवैध संबंध होने की बात सामने आई है। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है."रामनयन यादव, सीओ, मोदीनगर

Posted By: Inextlive