आईपीएल के 11वें सीजन के दूसरे दिन किंग्‍स इलेवन पंजाब और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह मैच पंजाब की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया। मगर एक खिलाड़ी की चर्चा जरूर रहा क्‍योंकि वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में खेलने वाला खिलाड़ी जो बन गया...


17 साल के मुजीब हैं सबसे युवा खिलाड़ीपंजाब की तरफ से पहली बार आईपीएल खेल रहे मुजीब जादरान सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मुजीब जब रविवार को मैदान पर उतरे उस वक्त उनकी उम्र 17 साल 11 दिन थी। मुजीब अफगानिस्तान के युवा और होनहार खिलाड़ी हैं, पंजाब की टीम ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा है। वैसे आपको बता दें कि आईपीएल में एक तरफ जहां मुजीब और राशिद खान जैसे कम उम्र के खिलाड़ी खेल रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उनसे दोगुनी उम्र के हैं।2. इमरान ताहिर - 39 साल


चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर भी उम्रदराज क्रिकेटर्स की सूची में आते हैं। ताहिर की उम्र भी 39 साल है। वह साउथ अफ्रीका के बेहतरीन स्पिनर हैं और इस साल आईपीएल में सीएसके की टीम का हिस्सा बने हैं। 4. युवराज सिंह - 36 साल

36 साल के युवराज सिंह की फिटनेस को लेकर हमेशा सवाल उठे। जब तक वह युवा थे टीम इंडिया के बेहतरीन फील्डर्स में गिने जाते थे मगर बढ़ती उम्र और गंभीर बीमरी (कैंसर) ने युवी के इंटरनेशनल करियर को सीमित कर दिया। वह अब टीम इंडिया के परमानेंट मेंबर नहीं हैं, वह टीम में आते-जाते रहते हैं। खैर आईपीएल 2018 में वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं और फैंस चाहेंगे कि उन्हें पुराना युवराज देखने को मिले जो 6 गेंदों में 6 छक्के लगाता था।5. ब्रेंडन मैक्कुलम - 36 सालन्यूजीलैंड क्रिकेट से संन्यास ले चुके 36 साल के ब्रेंडन मैक्कुलम आईपीएल अब सिर्फ लीग क्रिकेट खेलते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग और हो या इंडियन प्रीमियर लीग इस अनुभवी क्रिकेटर्स का जलवा आज भी बरकरार है। उम्र के इस पड़ाव में पहुंचने के बाद मैक्कुलम का बल्ला खूब रन उगलता है। आईपीएल 11 में वह आरसीबी की टीम से खेल रहे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari