-एक मैच में सात विकेट ले सबको किया हैरान

-सिटी में टैलेंट देख डीडीसीए एक्स सेलेक्टर ले गए हैं दिल्ली

GORAKHPUR: सिटी के मुकेश यादव की रफ्तार से पूरी दिल्ली परेशान है। नई दिल्ली के बुराड़ी में खेले जा रहे राम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुकेश यादव ने हंगामा मचा रखा है। मुकेश की धारदार बॉलिंग के सामने अपोजिट टीम के बैट्समैन शॉट लगाने में पूरी तरह असहज महसूस कर रहे हैं। एक अहम मुकाबले में मुकेश ने सात खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाकर टीम को 9म् रन से जीत दिला दी।

दिल्ली में दिख रहा सिटी के छोरे का दम

सिटी के कूड़ाघाट में रहने वाला मुकेश यादव नीनाथापा एकेडमी में रेगुलर प्रैक्टिस करता है। हाल में ट्रेनिंग देने आए डीडीसीए के एक्स सेलेक्टर विजय बहादुर मिश्रा मुकेश की बॉलिंग से काफी प्रभावित हुए थे। एकेडमी के डायरेक्टर सुनील राणा ने बताया कि सात दिन की ट्रेनिंग देने के बाद विजय बहादुर मिश्रा ने मुकेश को दिल्ली बुलाया था। दिल्ली गया मुकेश अब विजय बहादुर मिश्रा की टीम से खेल रहा है। दो दिन पहले नई दिल्ली में खेले जा रहे राम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टार क्रिकेट क्लब और रेहान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीत कर स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने विवेक की शानदार सेंचुरी क्क्फ् रन की बदौलत म् विकेट खोकर ख्क्फ् रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। राजन कुमार ने म्भ् रन की शानदार पारी खेली। रेहान क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल ने ब्9 रन देकर तीन विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी रेहान क्रिकेट क्लब की स्टार्टिग अच्छी नहीं रही। पूरी टीम ख्8.भ् ओवर में क्क्7 रन पर आलआउट हो गई। टीम की एक भी बैट्समैन मुकेश यादव की बाल को नहीं खेल पाया। मुकेश ने शानदार बॉलिंग करते हुए फ्8 रन देकर सात खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया।

Posted By: Inextlive