मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला छोड़ सुशांत गोल्फ सिटी में नया ठिकाना बनाने का निर्णय लिया है.

- पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा सरकारी बंगले खाली करने की मियाद हुई पूरी

- जल्द ही पूरी तरह अपने नये आवास में शिफ्ट हो सकते हैं

ज्यादातर सामान सहारा शहर भेजा जा चुका
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला छोड़कर राजधानी की सुल्तानपुर रोड स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में नया ठिकाना बनाने का निर्णय लिया है। अंसल द्वारा निर्मित इस गोल्फ सिटी में दोनों के लिए अलग-अलग बंगले तैयार किए जा रहे हैं। उनका ज्यादातर सामान सहारा शहर भेजा जा चुका है, जबकि कुछ गोल्फ सिटी भेजा गया है। जल्द ही वह परिवार समेत इसमें शिफ्ट हो जाएंगे।

मायावती और एनडी तिवारी का मामला फंसा
वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और एनडी तिवारी द्वारा अपने बंगले के बाहर ट्रस्ट का बोर्ड लगाने से इन्हें खाली कराने का मामला फंसता नजर आ रहा है। मायावती की ओर से यह दावा किया जा चुका है कि वर्ष 2011 में ही 13, मॉल एवेन्यू स्थित बंगला मान्यवर कांशीराम यादगार विश्राम स्थल को आवंटित किया जा चुका था हालांकि इससे जुड़े दस्तावेज राज्य संपत्ति विभाग को तलाशे नहंी मिल रहे हैं। वही दूसरी ओर नारायण दत्त तिवारी ने भी अपने बंगले के बाहर पंडित नारायण दत्त सर्वजन विकास फाउंडेशन कार्यालय का बोर्ड लगा दिया है जिसके बाद यह बंगला आसानी से खाली होता नजर नहीं आ रहा। ध्यान रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह अपना बंगला पहले ही खाली कर चुके हैं। राजनाथ के बंगले का सामान उनके गोमतीनगर स्थित निजी आवास तो कल्याण सिंह का सामान उनके विधायक पौत्र संदीप सिंह के आवास पर भेजा जा चुका है।

Posted By: Inextlive