कुछ दिनों पहले ऐसी खबर सुनने में आ रही थी कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान टीटीपी प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला को मौत के घाट उतारा जा चुका है. वहीं इस खबर का खंडन करते हुए तालिबान के अलग-अलग गिरोहों ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है. उनकी ओर से मिले बयान से ये साफ जाहिर है कि फजुल्‍ला अभी भी जिंदा है.

टीटीपी प्रवक्ता ने दी जानकारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की जानकारी मिली है कि टीटीपी प्रवक्ता मोहम्मद खोरासानी ने इस बात का दावा किया है कि फजलुल्ला की मौत की खबर पूरी तरह से आधारहीन है. टीटीपी प्रवक्ता ने इस बात का दावा किया है कि फजुल्ला अभी मरा नहीं है, वह जिंदा है और पूरी तरह से सुरक्षित है.
किया गया मौत की रिपोर्ट से साफ इंकार
जानकारी के अनुसार तालिबान से टूट कर निकले एक संगठन जमात-उल-अहरार के प्रवक्ता ने भी फजुल्ला की मौत की ऐसी रिपोर्ट से साफ इनकार किया है. इनके साथ ही सैनिकों व स्वतंत्र सूत्रों ने भी खैबर एजेंसी की तिराह घाटी में एक अभियान के दौरान टीटीपी प्रमुख की मौत की खबर को साफ तौर पर नकार दिया है. वहीं दूसरी ओर शनिवार को इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने जानकारी दी है कि खैबर में एक बड़े अभियान को अंजाम दिया गया है. इस अभियान में कम से कम 80 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इसके साथ ही करीब 100 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
क्यों चलाया जा रहा है अभियान
ऐसा भी बताया जा रहा है कि हालिया अभियान इलाके में फजलुल्ला की मौजूदगी की खबर होने के कारण से चलाया गया है. हालांकि, अभी तक अधिकारियों या  सेना के किसी भी सूत्र ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. बताते चलें कि पिछले साल से ही सेना अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर कबायली जिलों व उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान व अन्य आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान को अंजाम दिया जा रहा है.

Hindi News from World News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma