RANCHI: रातू रोड स्थित मेट्रो गली के सामने दुर्गा मंदिर लेन के एचएस मल्टी जिम में मल्टी टैलेंट शो झारखंड की पहचान कार्यक्रम की घोषणा की गई। प्राक्सिमा इवेंट मैनेजमेंट की ओर से होने वाले इस इवेंट में फैशन शो, डांसिंग, सिंगिंग, बाफड़ी बिल्डिंग समेत की तरह के इवेंट्स होंगे। इसमें विनर्स को झारखंड की पहचान टाइटल से नवाजा जाएगा। प्राक्सिमा की ओर से झारखंड के कई जिलों में ऑडिशन चल रहा है। रांची में इसका आडिशन 10 जून को होगा। डायरेक्टर नंद किशोर चंदेल और गुलशन कुमारी ने इसकी जानकारी दी। मौके पर वसीम आलम, जयंत मिश्रा, प्रकाश तिवारी, अजय गुप्ता, सत्यम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

सेंट जोसेफ क्लब में फ्री कराटे कैंप 20 से

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) की ओर से पुरुलिया रोड स्थित सेंट जोसेफ क्लब में 20 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सात दिनों तक चलने वाले इस फ्री कैंप में 4 साल से लेकर 45 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं। इमा के टेक्निकल डायरेक्टर व कोच सुनिल किस्पोट्टा ने बताया कि कैंप में विशेष तौर पर सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही सभी को फिट रहने के भी टिप्स दिए जाएंगे। इसके अलावा मार्शल आर्ट के हथियार स्टिक, तोंफा, नैन चोक, समुराई आदि की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग की टाइम सुबह 6.30 बजे से रखी गई है। वहीं ग‌र्ल्स को ट्रेनिंग नेशनल मेडल विनर स्वेता हेमरोम देंगी। कैंप के लिए अपना रजिस्ट्रेशन क्लब में सुबह 7-8 व शाम में 4-6 बजे तक करा सकते हैं।

Posted By: Inextlive