Allahabad: फयूचर में इनमें से कोई मैकेनिकल फील्ड का बड़ा नाम बनेगा तो कोई सिविल इंजीनियरिंग फील्ड में अपनी योग्यता साबित करेगा. लेकिन ये कोलॉज से लेकर फेस-बॉडी पेंटिंग डांस सांग परफारमेंस इवन रैंप शो में टैलेंट दिखाने से परहेज नहीं करते. तो आइए जानते है इनका टैलेंट.


टैलेंट की जोरदार टक्कर
फ्राइडे को आईआईआईटी के एनुअल फेस्ट इफरवेसेंस के तीसरे दिन ऑर्गनाइज कोलॉज और टैटू कॉम्पिटिशन में टेक्नोक्रेट्स ने एक्स्ट्रा टैलेंट से सबको हतप्रभ कर दिया। प्रत्येक टीम ने अपने टैलेंट का परिचय देते हुए एक-दूसरे को जोरदार टक्कर दी। यहां तक जजेज को भी विनर सेलेक्ट करने में पसीने छूट गए.

बारीकी से रखी अपनी बात
कोलॉज कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने वाली दर्जनों टीमों में बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ, शियाट्स सहित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। स्टूडेंट्स ने फैशन, यूथ और स्पोट्र्स से जुड़े सब्जेक्ट्स पर कोलॉज बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कोलॉज बनाने के लिए न्यूज पेपर्स और मैगजीन की कटिंग्स का सहारा लिया गया था। स्टूडेंट्स ने अपने सब्जेक्ट को इतनी बारीकी से पेश किया था कि जजेज भी देखते रह गए। कॉम्पिटिशन में आईआईआईटी की यामिनी, सौरभ और प्रज्ञा विनर रहे। इसी तरह टैटू कॉम्पिटिशन में दस टीमों ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें भी आईआईआईटी ने ही फस्र्ट और सेकंड प्राइज जीता.

दिला दी गोवा की याद
देर शाम हुए कल्चरल इवेंट डीजे नाइट में बैंड सनबर्न ने स्टूडेंट्स को गोवा बीच की याद दिली दी। गोवा के कैंडोलिम बीच के वार्षिक इलेक्ट्रानिक नृत्य उत्सव में प्रतिवर्ष धमाकेदार प्रस्तुत देने वाले इस बैंड ने स्टूडेंट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। फेदर्स कॉम्पिटिशन में 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया जिसमें एमएनएनआईटी और आईआईआईटी ग्वालियर की टीमों की परफॉर्मेंस बेहतर रही। सोलो डांस में श्वेता सिंह, अभिषेक और भारतेंदु सिंह विनर रहे तो बी क्विज प्रबंधन में स्टूडेंट्स ने बिजनेस से जुड़े क्वेश्चंस का सूझबूझ से सामना किया.

आज रैंप पर जलवा बिखेरेंगे स्टूडेंट्स
इफरवेसेंस के चौथे दिन सैटरडे को शाम साढ़े छह बजे फैशन शो ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसमें आईआईआईटी समेत दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स रैंप पर कैटवॉक कर जलवा बिखेरेंगे। वहीं चार बजे ग्रुप डांस, दस बजे रानेती प्रबंधन, दो बजे डायरेक्टर कट, पेनाल्टी शूटआउट, रोडीज फाइव सहित कई इवेंट ऑर्गनाइज किए जाएंगे। 27 अक्टूबर को पाकिस्तानी बैंड रेत अपनी परफॉर्मेंस देगा.


डायरेक्टर ने किया सम्मानित
कैंपस में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचाने वाले बैंड सनबर्न को आईआईआईटी के डायरेक्टर प्रो। मुरलीधर तिवारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बेहतर आयोजन के लिए स्टूडेंट्स को ढेरों बधाईयां भी दीं। वहीं कैंपस में दिनभर उत्सव सा माहौल रहा। ऑर्गनाइजिंग कमेटी के मेंबर्स ने बताया कि बाकी बचे दो दिनों में देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों की कई टीमों के पार्टिसिपेट करने की संभावना है.

 

 

Posted By: Inextlive