मुंबई के 26/11 हमले से कथित तौर पर जुड़े अबू हमजा उर्फ रियासत अली नाम के व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है.

बीबीसी से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि वे 26/11 हमले के 'हैंडलर' थे। समाचार एजेंसी पीटीआई और दूरदर्शन ने दिल्ली पुलिस में सूत्रों के हवाले से कहा है कि हमजा 26/11 के हमलावरों को कथित तौर पर दिशानिर्देश जारी कर रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि हमजा को तीस हजारी अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 15 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 30 वर्षीय हमजा भारत के नागरिक हैं और वे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किसी देश से भारत 'डीपोर्ट' या निर्वासित किया गया है तो अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने गुप्त जानकारी पर काम करते हुए इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है।

खबरों के मुताबिक अबू हमजा साल 2006 में भारत से फरार होकर कथित तौर पर पाकिस्तान भाग गए थे। अबू के प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैबा से कथित तौर पर संबंध बताए जाते हैं।

हमला

26 नवंबर 2008 की रात कुछ हथियारबंद लोगों ने मुंबई में ताज होटल पर हमला किया था जिसमें 166 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक घायल हुए थे। इन हमलों में पहले ही अजमल कसाब दोषी करार दिए जा चुके हैं और उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है।

पिछले साल मई में पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुए भारत ने 50 वांछित भगोड़ों की एक सूची जारी की थी जिसमें लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम के नाम के अलावा हमजा का नाम भी शामिल था। मुंबई हमलों के मामले में जो अन्य नाम शामिल थे उनमें साजिद माजिद, मेजर इकबाल, मेजर समीर अली और सैय्यद अब्दुल रहमान उर्फ़ पाशा भी थे।

Posted By: Inextlive