मुंबई में एक लड़की ने पागल आशिक का प्रपोजल ठुकराया तो उसने उसके पिता की बाइक जला दी। वसई ईस्ट में कृष्णा टाउनशिप के पास बाइक खड़ी की गई थी पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।


कानपुर। मुंबई के वसई मानिकपुर पुलिस ने बुधवार को एक  22 वर्षीय युवक को सड़क पर खड़ी तीन बाइक में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि तीनों बाइक वसई ईस्ट में कृष्णा टाउनशिप के पास खड़ी की गई थीं और पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो फुटेज में देखा गया कि विंडचीटर और शॉर्ट्स पहने हुए एक आदमी अपार्टमेंट के परिसर में घूम रहा है और एक बाइक को दो अन्य बाइकों के बीच में खड़ी करने के बाद उनके पेट्रोल ट्यूब को हटाकर उनमें आग लगा रहा है। इस घटना के तुरंत बाद वह मौके से फरार हो जाता है।  मौके पर तुरंत पहुंचे बिल्डिंग में रहने वाले लोग
इस घटना के बाद बिल्डिंग में रहने वाले लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित करने से पहले बाइक में लगी आग को पानी से बुझाया। जब तक आग बुझाने वाले  अधिकारी पहुंचे, तब तक दो बाइक पूरी तरह से जल चुकी थीं। हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की, बाद में बाइक जलाने का वीडियो  सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद पालघर के एसपी गौरव सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए और मानिकपुर पुलिस ने एक शिकायत दर्ज की और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।कुछ दिन पहले किया था प्यार का इजहारउसी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि आरोपी को कॉलेज में अपने साथ पढ़ने वाली लड़की से प्यार हो गया था और कुछ दिन पहले उसने लड़की के सामने अपने प्यार का इजहार किया लेकिन उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। लड़की द्वारा रिजेक्ट किये जाने के बाद पागल आशिक ने उसके पिता के बाइक में आग लगा दी। मानिकपुर पुलिस स्टेशन के सीनियर अधिकारी राजेंद्र कांबले ने कहा, 'आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।'

Posted By: Mukul Kumar