मुंबई की बारिश के बीच मनोरंजन जगत में क्या हो रहा है. कौन किससे है नाराज़ क्यों निकले आमिर ख़ान के आंसू और फ़िल्म प्रमोशन के नए फ़ंडे आज मुंबई डायरी में.


आमिर के आंसूहाल ही में मुंबई में हुए एक सार्वजनिक समारोह में आमिर ख़ान के आंसू निकल पड़े.दरअसल  आमिर ख़ान लोगों से अपने संघर्ष के दिनों की यादें बांट रहे थे और साथ ही अपने टीवी शो  'सत्यमेव जयते' को लेकर भी चर्चा कर रहे थे.इस दौरान आमिर ने बताया कि शो के दौरान वो किस तरह अलग अलग तरह के लोगों से मिले और  उनकी समस्याएं जानीं. खबरें हैं कि  शाहरुख़ ख़ान से उनकी पसंदीदा संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर नाराज़ हैं.कहा जा रहा है कि इसी वजह से विशाल-शेखर एक टीवी रियलिटी शो के उस एपिसोड से नदारद रहे जिसमें शाहरुख़ ख़ान अपनी फ़िल्म  'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.विशाल-शेखर इस शो के जज हैं. दरअसल विशाल-शेखर की नाराज़गी की वजह रैप सिंगर  यो-यो हनी सिंह बताए जा रहे हैं.
'चेन्नई एक्सप्रेस' का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है लेकिन फ़िल्म का एक गाना शाहरुख़ ख़ान ने हनी सिंह से गवाया है जो फ़िल्म के प्रमोशन में ख़ासा इस्तेमाल किया जा रहा है.विशाल-शेखर को हनी सिंह का ये गाना रास नहीं आ रहा है और विशाल ने तो ख़ुलकर अपनी नाराज़गी ट्विटर पर ज़ाहिर भी की थी.


बहरहाल फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्देशक रोहित शेट्टी ने सफ़ाई देने के अंदाज़ में बताया कि हनी सिंह का ये गाना फ़िल्म का हिस्सा नहीं है और ये दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपरस्टार  रजनीकांत के प्रति उनकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए बनाया गया है.इफ्तार पार्टी बनीं प्रमोशन का ज़रिया ?इस साल की सबसे चर्चित इफ्तार पार्टी रही राजनेता बाबा सिद्दीकी की जहां सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के गले मिलने का मुद्दा छाया रहा. लेकिन फ़िल्मकार अब इफ्तार पार्टी को फ़िल्म प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.एकता कपूर ने अपनी फ़िल्म ' वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई -दोबारा' के लिए मुंबई के एक फ़ाइव स्टार होटल में पार्टी रखी है जहां फ़िल्म के सभी सितारों के अलावा इसके रेड कार्पेट पर मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है. फ़िल्म 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.वहीं शाहरुख़ ख़ान ने ईद पर तमाम पत्रकारों को अपने घर में होने वाली इफ़्तार पार्टी पर बुलावा भेजा है. शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी ईद पर नौ अगस्त को रिलीज़ हो रही है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh