मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ आईपीएल का आख़िरी लीग मुक़ाबला इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ.


बेहद नाटकीय अंदाज़ में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को पाँच विकेट से हराकर प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया.राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुक़सान पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.नेट रन रेट के आधार पर प्ले ऑफ़ में पहुँचने के लिए जो भी टारगेट मिलता उसे मुंबई को 14.3 ओवरों (87 गेंदों) में हासिल करना था.इस तरह मुंबई इंडियंस को 87 गेंदों में 190 रन बनाने थे. लेकिन मुंबई की पारी की 87वीं गेंद पर अंबाती रायडू रन आउट हो गए. इस पर मैच रेफ़री ने कहा कि यदि अगली गेंद पर मुंबई इंडियंस चार रन बना लेती है तो वह प्ले ऑफ़ में पहुँच जाएगी.चमके तारे


बल्लेबाज़ी करने आए आदित्य तारे ने जेम्स फॉकनर की लेग स्टंप पर फेंकी गई फुलटॉस पर छक्का जड़ दिया और मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ़ में पहुँच गई, जहाँ अब उसका मुक़ाबला 28 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर 74 रन बनाए और करुण नायर ने 27 गेंदों पर 50 रन. इन दोनों की बेहतरीन पारियों की मदद से राजस्थान ने 189 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.लेकिन मुंबई इंडियंस के कोरी एंडरसन की 44 गेंदों पर 95 रनों की नाबाद पारी की वजह से यह लक्ष्य बौना साबित हुआ. अंबाती रायडू ने भी 10 गेंदों पर 30 रनों की तेज़ पारी खेली. लेकिन मैच का सबसे रोमांचक क्षण आदित्य तारे के नाम रहा जिन्होंने चौका मारने की रैफ़री की शर्त को छक्का लगाकर पूरा किया.दिल्ली की नौवीं हारइससे पहले खेले गए लीग मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब से हारकर लगातार नौवीं हार झेली.पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली की पूरी टीम 18.1 ओवरों में सिर्फ़ 115 रन ही बना सकी.सलामी बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ज़रूर टिककर खेले और उन्होंने 41 गेंदों में 58 रन बनाए. पीटरसन के अलावा सिर्फ़ दिनेश कार्तिक और जिम्मी नीशम ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. दिल्ली के तीन बल्लेबाज़ तो खाता भी नहीं खोल पाए.जबाव में किंग्स इलेवन पंजाब ने 116 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर 13.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया. पंजाब की ओर से मनन वोहरा ने 38 गेंदों में 47 रन और डेविड मिलर ने 34 गेंदों में 47 रन की पारियाँ खेलीं.

Posted By: Subhesh Sharma