मुंबई पर आतंकी हमलों की तीसरी बरसी के ठीक दूसरे दिन कुछ युवाओं ने चौंकाने वाला काम किया. छञपति शिवाजी टर्मिनस पर रंग दे बसंती की धुन पर नाचते लगभग 200 युवाओं ने अपने तरीके से आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद की.

मुंबई के लिए फ़लैश मॉब बेहद आम नहीं है. इसके बावजूद यूट़यूब, फेसबुक और टिवटर के जरिए उनके डांस का वीडियो वायरल हो चुका है. अकेले यूट़यूब पर बुधवार की शाम तक इसे लगभग 1,60,000 हिट मिल चुकी हैं.

Watch the official video of Flash Mob Mumbai-CST 

इवेंट जिसे Mumbai Flash Mob नाम दिया गया है को काफी करीने से प्लाशन किया गया. इस पूरे आइडिया के पीछे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की रिसर्चर रहीं शोनन कोठारी हैं. उनके मुताबिक इंडिया में अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था ऐसे में उन्हें यह करने की सूझी.

देश के सबसे बिजी रेलवे स्टेसशनों में से एक सीएसटी पर बीचोंबीच 200 लोगों के साथ परफार्मेंस प्लायन करने उन्हें एक महीने का समय लगा. इतना ही नहीं इसके लिए तीन अलग-अलग डिपार्टमेंट से सिक्योनरिटी क्लीयरेंस भी लेनी पडी.

लगभग 325 लोगों ने इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए सहमति दी थी. मालाबार हिल पर दो सप्ताह तक ट्रेनिंग सेशन चला. जिसके बाद यह आयोजन संभव हो सका. यूएसए और यूरोप में ऐसे इवेंट खासे पापुलर हैं लेकिन इंडिया और उसकी फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई के लिए यह आम नहीं है.

Posted By: Kushal Mishra