इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मैच में लेंडल सिमन्स और अंबाटी रायुडू की अर्ध शतकीय पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया.


हैदराबाद के 157 रन के जवाब में मुंबई की टीम ने 19वें ओवर में 160 रन बनाकर जीत दर्ज की.नौ मैचों में मौजूदा चैंपियन मुंबई की ये तीसरी जीत है.सिंमन्स-रायुडू की साझेदारीजीत के लिए 158 रन का पीछा करते हुए  मुंबई इंडियन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट, सी गौतम, दूसरे ही ओवर में मात्र दो के कुल स्कोर पर गिर गया.लेकिन फिर लेंडल सिमन्स और अंबाटी रायुडू ने पारी संभाली. दोनों ने 68-68 रन बनाए और टीम के स्कोर को 16वें ओवर में 132 तक ले गए जब भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सिमन्स बोल्ड हो गए.17वें ओवर में 141 के स्कोर पर हेनरिक्स ने रायुडू का कैच अपनी ही गेंद पर लपक लिया.मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में 16 रन की ज़रूरत थी.


कप्तान रोहित शर्मा और किरॉन पोलार्ड आसानी से मुंबई को जीत की और ले गए.हैदराबाद की पारीहैदराबाद के कप्तान शिखर धवन जल्दी ही आउट हो गए.इससे पहले टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 157 रन बनाए.सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान शिखर धवन जल्दी आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ़ 11 रन बनाए.

लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज़ एरोन फ़िंच ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की और 62 गेंदों में 68 रन बनाए.लोकेश राहुल भी ज़्यादा देर टिक नहीं पाए और 10 रन बनाकर रनआउट हो गए.इसके बाद डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों में नाबाद 55 रन जोड़े. उन्होंने और फ़िंच ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की.मंगलवार को आईपीएल में दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में चैन्नई सुपरकिंग्स का राजस्थान रॉयल्स से और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुक़ाबला देल्ही डेयरडेविल्स से है.

Posted By: Subhesh Sharma