मुंबई हमलों की पांचवीं बरसी पर शहीदों के सामने झुकाए सर 26/11 जैसे हमले से क्या मुंबई पूरी तरह है सुरक्षित?


भरोसामुंबई हमले की पांचवीं बरसी से एक दिन पहले सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने भरोसा दिलाया कि मुंबई और महाराष्ट्र ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति से पूरी तरह सुरक्षित है. पाटिल ने कहा, 'मैं मुंबई और समूचे देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि 26/11 जैसी किसी भी आतंकी घटना से महानगर और प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है.'पाटिल नहीं पाए थे रोक
गौरतलब है कि 2008 में मुंबई हमले के वक्त पाटिल ही राज्य के गृह मंत्री थे और हमला रोक पाने में नाकाम रहने के कारण उन्हें विपक्ष के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था. हमले के एक हफ्ते के बाद घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पाटिल ने मंत्रिपद छोड़ दिया था. पाटिल ने कहा, 'मैं इस मौके पर आतंकियों को चेतावनी देता हूं कि अगर उन्होंने हमारे नागरिकों को निशाना बनाया तो उनका हाल भी कसाब जैसा ही होगा.'

Hindi news from National Desk, inextlive

Hindi news fromHindi news from Posted By: Subhesh Sharma