बुधवार को मुंबई में हुए तीन ब्लास्ट्स के मामले में पुलिस को कुछ ठोस सुराग हाथ लगे हैं. इनके आधार पर वह उन टेररिस्ट्स तक जल्द पहुंचने की उम्मीद कर रही है जिन्होंने ब्लास्ट्स को अंजाम दिया. 10 मिनट में हुए इन तीन ब्लास्ट्स में अब तक मरनेवालों की संख्या 19 हो चुकी है.


मुंबई पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) के चीफ राकेश मारिया ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि तीन ब्लास्ट साइट्स में से एक के पास मौजूद एक आइविटनेस से कुछ अहम सुराग मिले हैं. इनके आधार पर एक ससपेक्ट का स्केच तैयार कराया जा रहा है. इस काम में सीसीटीवी कैमरों से मिली फुटेज का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.


मारिया के अनुसार यह स्केच प्रेस को जारी नहीं किया जाएगा. इसका यूज ब्लास्ट्स इनवेस्टिगेशन में लगी पुलिस टीमें ही करेंगी. उन्होंने यह नहीं बताया कि आईविटनेस तीन में से कौन से ब्लास्ट साइट के पास था, लेकिन उनका मानना है कि अब तक की गई इंक्वायरी और इकट्ठा सबूतों के आधार पर कुछ ठोस सुराग हाथ लगे हैं. इनसे इनवेस्टिगेशन एजेंसीज एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ रहा है. मारिया ने बताया कि एटीएस की टीमें उत्तरप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश गई हैं.

वहां लोकल पुलिस फोर्स के साथ मिल कर कुछ सस्पेक्ट्स से इंक्वॉयरी कर रही है. मारिया ने बुधवार के ब्लास्ट  में किसी आत्मघाती हमलावर के शामिल होने से इंकार करते हुए कहा कि तीनों एक्सप्लोसिव्स हाई डेंसिटी वाले थे. इन्हें मैटल बॉक्स में रखकर बनाया गया था, लेकिन यह क्लीयर नहीं हो सका है कि डिब्बे स्टील के थे या एल्यूमिनियम के.

Posted By: Kushal Mishra