नगर निगम में संडे को स्वास्थ्य, निर्माण और टैक्स अधिकारियों ने किया वर्क

पेंडिंग ऑडिट, जनसूचना और जनसमस्याओं के डिस्पोजल के लिए जुटे रहे अधिकारी

>BAREILLY:

काम में लापरवाही और देरी पर सैटरडे को नगर आयुक्त से फटकार खाने वाले नगर निगम के अधिकारी संडे को छुट्टी के दिन भी फाइलों का निपटारा करने में जुटे दिखे। जनसूचना, जनसमस्या, ऑडिट और शासन-प्रशासन के लंबित मामलों का लंबे समय से डिस्पोजल न करने पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने सैटरडे सुबह व शाम दो बार मीटिंग कर सभी विभागों के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। नगर आयुक्त की डांट का असर 24 घंटे के अंदर ही अधिकारियों में दिखा। निर्माण, स्वास्थ्य और रेंट विभाग सहित अन्य विभागों में संडे को दिन में अधिकारी-स्टाफ काम करते दिखे।

फॉर्म-फाइलों का निपटारा

निगम में संडे को दोपहर 12 बजे पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा के केबिन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत टॉयलेट्स के लिए आ रहे आवेदनों का डाटा अपलोड किए जाने का काम शुरू हुआ। दीपावली की छुट्टियां होने के चलते संडे को ही कई फॉर्म अपडेट किए गए। निर्माण विभाग में भी एक्सईएन सतीश कुमार जनसूचना व जनसमस्या से जुड़े पुरानी फाइलों का डिस्पोजल करने में जेई-स्टाफ संग बिजी रहे। रेंट विभाग में स्टाफ समाजवादी पेंशन योजना के फॉर्म की स्क्रीनिंग करता मिला। वहीं स्वास्थ्य विभाग में नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी दीपावली पर शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़े काम व फाइलें निपटाते मिले।

Posted By: Inextlive