PATNA: अब पटना की कॉलोनियां पहचान में नहीं आएंगी। अगले एक साल के दौरान इन कॉलोनियों में 2530 किलोमीटर सड़क और सीवरेज सिस्टम विकास के लिए नगर निगम ने 5,484 करोड़ के बजट पर प्रस्ताव तैयार किया है। जिस पर गुरुवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। नगर निगम कमिश्नर अनुपम सुमन ने कहा कि इसके अलावा 200 किमी सड़क के पुनर्निर्माण और विकास की जिम्मेवारी पथ निर्माण विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में सड़क और सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए निगम ने एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट को लागू करने के बाद जर्जर सड़क और खराब सीवरेज सिस्टम से कॉलोनियों में रह रहे लाखों लोगों को निजात मिलेगी। कमिश्नर ने कहा कि शहर में सीवरेज लाइन सड़क के बीच बनेगी। जबकि बिजली आपूर्ति, जलापूर्ति अंडरग्राउंड किए जाने की तैयारी है।

Posted By: Inextlive