-नगर निगम ने जेम पोर्टल से पहली खरीदारी की, 15 दिन में दिल्ली की कंपनी ने की डिलेवरी

-बाढ़ पीडि़तों के लिए दिए गए 10 सीटर 2 मोबाइल टॉयलेट, 1 मोबाइल टॉयलेट 6.20 लाख का

kanpur@inext.co.in

KANPUR : नगर निगम ने पहली बार ऑनलाइन जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी की। दिल्ली की कंपनी से 10-10 सीटर के 2 मोबाइल टॉयलेट खरीदे गए हैं। कंपनी ने इसकी 15 दिन में डिलेवरी भी कर दी। डिलेवरी के आते ही बाढ़ पीडि़तों के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने इनको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बाढ़ पीडि़त कैंप के लिए रवाना

गंगा बैराज से आगे बाढ़ पीडि़तों के लिए बनाए गए कैंप में रहने वाले लोग इसका लाभ ले सकेंगे। इस मोबाइल टॉयलेट की खासियत है कि इसमें आगे पीछे 5-5 केबिन बने हैं, जो महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग होंगे। इसमें 1000 लीटर पानी का टैंक और 1200 लीटर का स्लज टैंक है। स्लज भरने के बाद इसे आसानी से किसी भी मेनहोल में खाली किया जा सकता है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अमित सिंह गौर ने बताया कि एक मोबाइल टॉयलेट की कॉस्ट 6,20,000 रुपए है। यह नगर निगम का पहला 10 सीटर मोबाइल टॉयलेट है। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अमृत लाल बिंद, अपर नगर आयुक्त सेकेंड अरविंद राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive