- छोटी सी बात से शुरू हुए विवाद ने पकड़े तूल के चलते एक संप्रदाय के युवक ने युवक ने सफाईकर्मी को जड़ा चांटा

- घटना के विरोध में बाल्मीकि समाज के लोगों ने भूमिया पुल लगाया कूड़े के ढेर

Meerut: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित वार्ड म्9 के नाले की सफाई कर्मी को संप्रदाय विशेष के युवक ने चांटा मार दिया। घटना से गुस्साए बाल्मीकि समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए खत्ता रोड पर कूड़े का ढ़ेर लगा दिया। पीडि़त पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला

ब्रह्मापुरी स्थित भगवतपुरा की रहने वाली सुनीता नगर निगम में सफाई कर्मचारी है, जबकि सुनीता का बेटा आशीष भी सफाईकर्मी है। बुधवार को आशीष खत्तारोड स्थित वार्ड म्9 के नाले में सफाई कर रहा था। आरोप है कि तभी सपा वार्ड अध्यक्ष सलीम उर्फ नियाजू ने सफाई की बात पर आशीष को थप्पड़ मार दिया। घटना की सूचना पर बाल्मीकि समाज व नगर निगम के कर्मचारी नेता राजू धवन, गब्बर ठेकेदार, कैलाश चंदौला, नंद किशोर ठेकेदार और अजय खलीफा के साथ भारी संख्या में लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और खत्ता रोड तक जगह-जगह सड़क को कूड़े के ढेर से पाट दिया गया। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी ब्रज मोहन यादव व सीओ विजय प्रताप मौके पर पहुंचे और पब्लिक को समझाया।

रिपोर्ट दर्ज के बाद सलीम उर्फ नियाजू को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ब्रजमोहन यादव, इंस्पेक्टर ब्रह्मापुरी

Posted By: Inextlive